क्या भूत प्रेत आदि सभी जीवों का अस्तित्व है?

Описание к видео क्या भूत प्रेत आदि सभी जीवों का अस्तित्व है?

संसार में सभी जीवों का अस्तित्व

संसार का वैभव, कोई भी विशेष चीज आपके पास है तो अंहकार हो जाएगा। लोग पूछते हैं, दस आदमी घेरे रहते हैं, तो उसका अहंकार होता है उसको। वह भगवान् की ओर नहीं चल पाता। और नहीं है-है; संसार का अभाव है, धन भी नहीं, पोस्ट भी नहीं, रूप भी नहीं, गुण भी नहीं, विद्या भी नहीं तो बेचारा दीन रहता है हमेशा और वो भगवान् की ओर चलता है। जिस समय में इन्दिरा गाँधी, ये यू.पी. वगैरह सब स्थानों से समाप्त हो गयी काँग्रेस, तो हर एक बाबाओं के पास जाती थीं। ये आनंदमयी माँ हैं, ये वहाँ हैं, ये वहाँ हैं, सब जगह घूमती थीं क्योंकि 'नहीं' है, तो फिर 'है'। लेकिन 'है' और 'है' यह पूर्वजन्म के उच्च कोटि के साधक ऐसे होते हैं। यहां भी है, वह तुम्हारे पीछे एग्जाम्पिल बैठी है, एक जस्टिस, दिमाग में उसके कि हूं तो मैं जस्टिस। पहले वकील थे कोई बात नहीं, चाहे कितना ही बड़ा वकील हो, वकील तो वकील, उसकी कोई इम्पार्टस नहीं। अब उसको जस्टिस की पदवी मिल गयी। अब मिलकर के तुम लोगों के बीच में बैठकर के जनसाधारण की तरह व्यवहार कर रहे हैं। भगवान् की ओर चले। सवेरे उठकर के यहाँ कीर्तन में बैठे। यह है-है। यह नैचुरल नहीं है। यह पूर्वजन्म के बड़े संस्कार थे। भगवत्कृपा और संत-कृपा से ये अवस्था आती है। और 'नहीं है' और 'नहीं' है यानी संसार भी कुछ नहीं है और फिर भी नास्तिक है- भगवान् ने किया क्या ; हमारा बेटा छीन लिया, हमारी पोस्ट छीन लिया, हमारा सब बरबाद कर दिया, हम नहीं मानते भगवान-वगवान् को मानते हैं। हमारा एक ही बेटा था मर गया, पड़ोसी के आठ बेटे थे नवाँ हो गया । ये क्या इंसाफ है भगवान् का!

Bhagvat Gita upanishad manas knowledge philosophycal audiobook and Audio Lecture for blind and partially visual impaired students

visit my website:-
https://www.lifesimple.in
Instagram https://instagram.com/lifesimple.in?i...

copyright disclaimer-
This video is for educational purposes only. We follow fair use policy under section 107 of the Copyright Act 1976 of USA and copyright laws of India.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке