हरियाणा में खट्टर का खेल खत्म! राहुल गांधी और प्रियंका ने मोदी की गारंटी फेल कर दीं!

Описание к видео हरियाणा में खट्टर का खेल खत्म! राहुल गांधी और प्रियंका ने मोदी की गारंटी फेल कर दीं!

आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी की गारंटी फेल कर दी। हरियाणा में उनके सिपहसालार मनोहर लाल खट्टर कई दिन से शैलजा शैलजा चिल्ला रहे थे। शैलजा की आड़ में बीजेपी कांग्रेस को दलित विरोधी बता रही थी। यहां तक कि तारीख भी बता रहे थे कि शैलजा 25 तारीख को बीजेपी ज्वाइन करेगी लेकिन कल शैलजा ने अपने एक ही वक्तव्य से खट्टर और बीजेपी को औंधे मुंह गिरा दिया। पर फिर भी गोदी मीडिया बाज नहीं आ रहा था। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर भ्रम फैला रहा था कि खट्टर और शैलजा से नाराज राहुल गांधी ने हरियाणा को उन्हीं के भरोसे छोड़ दिया है। पर आज राहुल का प्रोग्राम आया और प्रियंका के आने की धमक हुई तो हरियाणा में बीजेपी के अरमानों पर पानी फिर गया। अब हरियाणा के चुनाव अभियान में राहुल गांधी के उतरने की डेट सामने आ गई है, जिससे कई संकेत मिलते हैं।

राहुल गांधी 26 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. वह यहां असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे. शमशेर सिंह कुमारी सैलजा के करीबी माने जाते हैं.सूत्रों के मुताबिक, कुमारी सैलजा के करीबी के लिए चुनाव प्रचार में उतरकर राहुल गांधी कई संदेश देना चाहते हैं.

राहुल गांधी हरियाणा ��ें उस दिन दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी रैली हिसार के बरनाला में होगी। कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है, जो कि हुड्डा के करीबी बताए जाते हैं।

इसी के साथ खबरें हैं कि प्रियंका और विनेश फोगाट के रोड शो होंगे। अब बीजेपी क्या करेगी? क्या काट तलाशेगी? मोदी और शाह की रैलियां जिस तरह फ्लॉप हुई हैं, उससे बीजेपी के प्रत्याशी सदमे में लगते हैं।



#haryanaassemblyelection #rahulgandhi #priyankagandhi #deependrahudda #bhupindersinghhudda #bajrangpunia #vineshfogat #congress #bjp #nayabsinghsaini #khattar #modi #kejriwal #jjp #inelo #sandesh #sandeshhindinews #sandeshnews #watchsandesh

Комментарии

Информация по комментариям в разработке