|| फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी गुरबत की जिन्दगी जीने को मजबूर ||

Описание к видео || फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी गुरबत की जिन्दगी जीने को मजबूर ||

|| फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी गुरबत की जिन्दगी जीने को मजबूर ||

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी ने बुढ़ाना कोतवाली पुलिस पर पति अयाजुद्दीन को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया है। CO बुढ़ाना से की गई शिकायत में थाना प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी प्रॉपर्टी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बुधवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढ़ाना सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर पुश्तैनी संपत्ति के मामले में पावर ऑफ अटॉर्नी देकर भाई अलमासउद्दीन को सभी अधिकार सौंप दिए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आमद की खबर पाकर उनके बड़े भाई अयाजउद्दीन तहसील पहुंच गए थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।

शांतिभंग की आशंका में हिरासत में रखा इसके बाद थाना बुढ़ाना पुलिस ने उन्हें दोपहर करीब 12:00 बजे हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया था। वहां वह करीब 6 घंटे तक पुलिस की हिरासत में रहे थे, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। अभिनेता के बड़े भाई अयाजुद्दीन की पत्नी सैयदा मुनव्वर ने CO बढ़ाना को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने बुधवार को उनके पति हिरासत में रखा। 6 घंटे तक अवैध

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं।[3][4] यह कई बॉलीवुड फ़िल्मों में कार्य कर चुके है।[5] जैसे ब्लैक फ्राइडे (२००४), न्यू यॉर्क (२००९), पीपली लाइव (२००९), कहानी (२०१०), मांझी: द माउंटेन मैन (२०१५), सेक्रेड गेम्स (२०१८), मंटो (२०१८), ठाकरे (२०१९) आदि।नवाजूदीन सिदद्की ने फ़िल्मों के अलावा वेब सिरीज जैसे सेक्रेड गेम्स से बेहद नाम कमाया है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui - IIFA 2017 Green Carpet (36349709816) (cropped).jpg
2017 में सिद्दीकी
जन्म
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
19 मई 1974 (आयु 48)
बुढाना, उत्तरप्रदेश , भारत
राष्ट्रीयता
भारतीय
व्यवसाय
अभिनेता
कार्यकाल
1999–वर्तमान
जीवनसाथी
आलिया सिद्दीकी[1]
बच्चे
4
संबंधी
शमास नवाब सिद्दीकी[2]
वेबसाइट
nawazuddinsiddiqui.com
कैरियर
संपादित करें
इन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, सरफरोश से की थी। इसके बाद ये राम गोपाल वर्मा की फिल्म शूल (1999), जंगल (2000) और राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) में भी नजर आए थे। मुंबई में आने के बाद इन्होंने टीवी धारावाहिकों में काम तलाशने की कोशिश की, पर कुछ खास सफलता नहीं मिली। इन्होंने एक छोटी फिल्म, द बायपास (2003) में इरफान खान के साथ काम किया था। 2002 से लेकर 2005 तक इनके पास ज़्यादातर समय कोई काम नहीं था। इन्हें रहने के लिए चार अन्य लोगों के साथ फ्लैट साझा करना पड़ता था। साल 2004 इनके लिए काफी दिक्कतों वाला था। किराये के पैसे न दे पाने के कारण इन्हें अपने एनएसडी सीनियर से रहने की अनुमति मांगनी पड़ी, और उन्होंने इस शर्त पर गोरेगांव के अपार्टमेंट में रहने की इजाजद दी कि वो उनके लिए भी खाना बनाएँ।

2009 में इन्हें देव-डी के इमोश्नल अत्याचार गाने में एक छोटे से रंगीला नाम के किरदार के रूप में काम मिला। इसी साल ये न्यू यॉर्क (2009) में भी दिखाई दिये। लेकिन इन्हें एक अभिनेता के रूप में पहचान अनुषा रिजवी की पीपली लाइव (2010) से मिली थी, जिसमें इन्हें एक पत्रकार की भूमिका मिली थी। 2012 में ये प्रशांत भार्गव के पतंग: द काइट (2012) में दिखाई दिये। इस फिल्म को बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव और ट्रिबेका फिल्म उत्सव में दिखाया गया था। इसमें सिद्दीकी के कार्य को फिल्म समीक्षक रोजर एबर्ट ने काफी सराहा था। इसके बाद ये फिल्म संयुक्त राष्ट्र और कनाडा में भी दिखाई गई और न्यू यॉर्क टाइम्स के समीक्षा से भी लोगों का इन पर काफी ध्यान आकर्षित हुआ। सन् 2012 में ही अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दूसरे भाग में इन्हें प्रमुख भूमिका में लिया गया और इस फिल्म ने इन्हें एक उत्तम अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया।
#बॉलीवुड_अभिनेता
#नवाजुद्दीन_सिद्दीकी
#viralvideo

Комментарии

Информация по комментариям в разработке