Electronic Shop Business | Electronic Shop Business Plan | इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोलें| Corpbiz

Описание к видео Electronic Shop Business | Electronic Shop Business Plan | इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोलें| Corpbiz

दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने से पहले आपको इसके लिए एक अच्छा Business Plan बनाना होगा। जिसमे आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक शॉप किस area में खोलना चाहते हैं, आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कौन-कौन से सामान रखेंगे, आप इसमें कितने रुपए निवेश कर सकते हैं, आपका सामान कहां से आएगा, अगर आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल रहे हैं तो होलसेल या फिर रिटेल शॉप खोलेंगे यह भी तय करना होगा।
जो भी सामान आप बेचने वाले हैं उस पर कितना फायदा है तथा उस सामान को आप किस जगह से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। यह सभी जानकारी भी आपको हासिल करनीहोगी। इसके लिए आप इस बिजनेस को पहले कर रहे व्यापारी तथा होलसेलर से जानकारी ले सकते है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान -
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आप बहुत सारे उपकरण रखकर बेंच सकते हैं। जैसे-
• Fridge
• Cooler
• AC
• fan
• heater
• Cable
• Wire
• tape
• Switch
• Board
• Griff
• Two pin and five pin socket
• Television
• LCD, LED
• Computer, Laptop
• Mixer
• Flashlight
• tube light
• table fan
• Screw
• Bulbs
• Holder
• Geyser
• Wiring Pipe
• Washing Machine
• Radio
• Cell wire cutter
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे सामान हैं जो आप अपनी दुकान में रख सकते हैं। जब आप डीलर से संपर्क करेंगे तो इसकी जानकारी डीलर खुद दे देगा।

सामान कहाँ से मंगाएं -
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में रखने वाले जो छोटे प्रोडक्ट होते हैं वो आपको एक ही डीलर से मिल जायेंगे, लेकिन बड़े आइटम जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, फ्रिज, AC, कूलर, वाशिंग मशीन आदि आपको अलग-अलग डीलर से खरीदना पड़ेगा। ये आपके ऊपर depend करता है कि आप किस कंपनी के उत्पाद को बेंचना चाहते हैं। माल खरीदने के लिए हर सिटी में डीलर होते हैं आप उनसे संपर्क कर सकते हैं या आप direct कंपनी से कांटेक्ट करके माल मंगवा सकते हैं।
बड़े-बड़े शहर जैसे Delhi, Calcutta, Hyderabad, Mumbai आदि शहरों में इलेक्ट्रॉनिक item से रिलेटेड बहुत सी मार्किट देखने को मिल जाएगी जहाँ से आप माल खरीद सकते हैं। इसके अलावा कुछ कंपनिया फ्रैंचाइज़ी देकर अपना माल बिकवाती हैं तो आप उस फ्रैंचाइज़ी owner से कांटेक्ट करके भी माल खरीद सकते हैं।
जगह
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की #electrical #shop #business को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Electrical Shop Business शुरू करने से पहले 100-150 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी क्लिनिक, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।
वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको बड़े पैमाने पर काम करना है और इसके इलावा आप कितनी कम्पनियो के Products को अपनी शॉप पर बेचना चाहते है इसकी लिए आपको सभी कम्पनियो के Product के लिए अपने शॉप पर अलग से काउंटर बनाने पड़ेगे।
• Shop :- 100 Square Feet To 150 Square Feet
• Godown:- 400 Square 500 Square Feet

इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में प्रॉफिट -
वैसे तो हर प्रोडक्ट का अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन होता है लेकिन यदि आप इस बिज़नस की शुरुआत करते हैं तो आपको 20% से 50% का प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। area wise आपका प्रॉफिट घट-बढ़ सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए आने वाली लागत -
इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको सभी खर्चों को जोड़ना होगा तभी एक successful business plan माना जायेगा जैसे दुकान का किराया, बिजली बिल, स्टाफ, फर्नीचर, कंप्यूटर व प्रिंटर, एडवरटाइजिंग आदि पर होने वाले खर्चे लगभग 2 लाख और माल का लगभग 8 से 10 लाख रूपये अर्थात कुल मिलाकर लगभग 10 से 12 लाख का investment आएगा।
कुल मिलाकर ये सारे खर्चे आपके ऊपर depend करता है कि आप किस level पर काम स्टार्ट करना चाहते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक का सामान सस्ते में कहां से मंगाए?-
इलेक्ट्रॉनिक के व्यापार में सामान खरीदते वक्त आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है। जैसे सामानों के क्वालिटी के साथ सामान के दामों की भी आपको ध्यान रखनी है। क्योंकि अगर आप के खरीदे हुए सामान का दाम और दुकानों से ज्यादा होगा तो कोई भी ग्राहक आपसे समान नहीं खरीदेगा।
इलेक्ट्रॉनिक के छोटे-छोटे सामान आपको एक ही डिस्ट्रीब्यूटर से मिल जाएंगे। आप उनसे संपर्क करके छोटे-छोटे सामान मंगवा कते हैं। लेकिन जितने भी बड़े-बड़े प्रोडक्ट्स है जैसे एसी, कूलर, लैपटॉप, टेलीविजन आदि यह सभी चीजें आपको अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके लेनी होगी। 

भारत देश में ऐसे बहुत से शहर हैं जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान की मार्केट मिल जाए। जैसे कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि। इनके अलावा भी जितने शहर हैं |

दुकान के लिए लाइसेंस व पंजीकरण -
दोस्तों वैसे आपको आपके लोकल एरिया में कई ऐसी दुकाने मिल जाएँगी जो बिना किसी लाइसेंस के दुकान चला रहे हैं लेकिन ये तरीका अवैध है। यदि आप अपनी दुकान या शोरूम को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है।
• GST रजिस्ट्रेशन (GST सुविधा सेंटर कैसे खोलें)
• दुकान का रजिस्ट्रेशन
• ISO लाइसेंस
• ट्रेड लाइसेंस
• MSME रजिस्ट्रेशन
• BIS सर्टिफिकेशन

Phone:- 7838392800
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?
Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке