POWERFUL RADHA Mantra for ANGER control |राधा-राधा |राधा मंत्र का जाप|Vrindavan Rasik |30 MIN

Описание к видео POWERFUL RADHA Mantra for ANGER control |राधा-राधा |राधा मंत्र का जाप|Vrindavan Rasik |30 MIN

भगवान श्री को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए केवल राधा मंत्र का जाप करना ही काफी है. मान्यता है कि ये मंत्र जाप न सिर्फ भगवान से बल्कि स्वंय से जुड़ने में भी मदद करता है. मान्यता है कि इस मंत्र जाप से जीवन में सकारात्मकता आती है. इस मंत्र का जाप दिनभर में कितनी बार भी किया जा सकता है |

हर व्यक्ति चाहता है कि मृत्यु के बाद वे जीवन-मरन की च्रक से मुक्त हो जाए, लेकिन मोह माय के चक्कर में वे कुछ नहीं कर पाता. ऐसे में जो भक्त इस मंत्र का जाप करते हैं, वे बहुत ही आसानी से खुद को मोह माया के बंधन से मुक्त कर लेते हैं और ईश्वर को प्राप्त कर पाते हैं. भगवान से उनका यही जुड़ाव उन्हें मोक्ष की ओर ले जाता है.

आज भागदौड़ भरी लाइफ में व्यक्ति मन की शांति खो चुका है. व्यक्ति के सारी सुविधाएं होने के बाद भी वे खुश नहीं है. ऐसे में राधा मंत्र का जप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है.
https://fkrtt.in/OP/nielvruhp42

Комментарии

Информация по комментариям в разработке