भारत में Tour and Travel Business कैसे शुरू करें? | संपूर्ण जानकारी हिंदी में | Corpbiz

Описание к видео भारत में Tour and Travel Business कैसे शुरू करें? | संपूर्ण जानकारी हिंदी में | Corpbiz

Tour and travel business के बारे में तो आप जानते ही हो पर क्या आपको पता है कि tour and #TravelBusiness establish करने के लिए कुछ important licenses लेने पड़ते हैं। ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस में यह होता हैं कि जब आप किसी व्यक्ति को पर्यटन के लिए कहीं जाना होता है, तो उन्हें आप टूरिज्म सेवा प्रदान करते हैं, और इसके बदले में उनसे आप चार्ज लेते हैं. इससे आपको लाखों की कमाई हो जाती है.

Why Tour and travel business?

आपको बता दें कि जीडीपी के योगदान के अनुसार कुल 184 देशों में से भारत टूर एवं ट्रेवल इंडस्ट्री में 12 वें स्थान पर है. इसलिए ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस में नये उद्यमियों के लिए बेहतरीन स्कोप है….2020 में travel and #tourism sector का contribution देश की Gdp में US$ 121.9 billion था। reports के मुताबिक यह आंकड़ा 2028 तक US$ 512 billion तक पहुँच सकता है। पिछले साल tourism sector की बदौलत 31.8 million jobs create हुयी, जो देश के overall employment का 7.3% था। 2029 तक tourism sector से 53 million jobs create होंगे। विश्व पर्यटन के द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया में जितने भी पर्यटक आते हैं उनमें से 50 प्रतिशत पर्यटक हिन्दुस्तान में आते हैं।

Licenses Required

आइए अब उन licenses की तरफ बढ़ते हैं जो India में tour and travel business शुरू करने के लिए जरूरी हैं-

Company Incorporation

अगर आप #tour and travel business शुरू करना चाहते हैं तो आप चार business structures में से किसी एक के तहत अपने business को run कर सकते हैं-

• LLP
• One Person Company
• Partnership Firm
• Sole Proprietorship
• Private Limited Company

GST Registration for the Tour & Travel business

#Business owner को GST Registration कराना ज़रूरी है। business के द्वारा जो services provide की जाती हैं उस पर consumers से GST collect करना होता है। बहुत सारे indirect taxes GST में ही include हो चुके हैं जिससे overall tax structure पहले से ज्यादा transparent हो चुका है।

अब ऐसे दो essential parameters जिनपर gst imposition apply होती है वो कोनसे पैरामीटर्स है

• Inter-state supply of goods and services
• Annual Turnover Threshold

GST rate की अगर हम बात करें जो payable होता है by Air #TravelAgent in India

Customers के ticket book करने के लिए processing/service fee पर 18% GST rate applicable होता है। Invoice value पर travel agent को GST pay करना होता है।

Domestic air ticket book करने पर जो commission income generate होती है उसपे 18% GST rate applicable होता है। travel agent को basic fare का 5% pay करना होता है।

International air tickets की booking से जो commission income generate होती है उसपे 18% GST rate applicable होता है।travel agent को इस case में basic fare का 10% pay करना होता है।

EPOP Scheme

#EPOP scheme एक employee welfare scheme है जो employees provident funds and Miscellaneous Act, 1952 के ambit में आती है। इस Scheme के under employer और employee को अपना individual contribution employees की basic salary और dearness allowance का 12% देना होता है। Current scenario में EPF deposits पर interest rate 8.50% p.a है।

Government Certified Travel Agent: An Overview

अब मैं आपको government-certified travel agent का overview देने जा रही हूँ।

Travel agent के पास minimum paid-up capital कम से कम 3 लाख Rs. होनी चाहिए।

वो Applicants जो north-eastern region, ग्रामीण क्षेत्रों से belong करते हैं उन्हें 50 ,000 तक का minimum paid-up capital maintain audited balance sheet के साथ करना होता है

Tourism sector में travel agents को एक साल का professional experience होना चाहिए।

एक travel agency run करने के लिए minimum office space 150 sq. Ft होना चाहिए और hilly areas जो sea level के 100 Mt. ऊपर है, वहाँ travel agency run करने के लिए 100 sq. Ft. Minimum office space की जरूरत पड़ती है।

अब आता है #IATA (International Air Transport Association) agent बनने के फायदे क्या हैं … IATA एक वर्ल्ड एयरलाइन्स का पार्ट है..

कोई भी entity अगर travel firm के रूप में function करना चाहती है तो उसे International Air Transport Association से approval लेना पड़ता है। यह travel association training methods के अलावा professional development services की सुविधा provide कराता है। IATA accreditation को global recognition मिल चुका है और ये tourism sector के लिए growth catalyst के रूप में काम करता है।

The Final Words

Tourism sector की लगातार growth को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि tour and travel business करने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। दोस्तों अगर आप tour and travel business शुरू करने में interested हैं तो आपको सारे licenses चाहिए होंगे। Licenses लेने या उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप Corpbiz की team को contact कर सकते हैं।

Phone:- 9121230280
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке