Om Prakash Chautala Passed Away: Teja Kheda में अंतिम दर्शन शुरू, एकजुट नजर आया चौटाला परिवार।

Описание к видео Om Prakash Chautala Passed Away: Teja Kheda में अंतिम दर्शन शुरू, एकजुट नजर आया चौटाला परिवार।

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म पर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक पार्थिव शरीर के दर्शन का समय रखा गया है, सुबह सुबह की पहली तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ओम प्रकाश चौटाला का पूरा परिवार तेजा खेड़ा पहुंचा हुआ है, अजय सिंह, उनकी पत्नी नैन चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अपनी पत्नी संग पहुंचे हैं तो वहीं दिग्विजय भी अपनी पत्नी के साथ तेजा खेड़ा पहुंच चुके हैं, रणजीत चौटाला भी तस्वीरों में देखे जा सकते हैं, अभय सिंह का परिवार तो पहले से ही वहां पर मौजूद है, ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार के लिए हरियाणा पुलिस के जवान भी तेजा खेड़ा पहुंच गए है, पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया जाएगा, साथ ही देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम नायब सैनी भी करीब दो बजे तेजा खेड़ा पहुंचेंगे, प्रदेश सरकार ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर जहां आज प्रदेश भर में अवकाश की घोषणा की है इसके साथ ही तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा कल ही कर दी गई थी। #omprakashchautala #haryana #gurugram #formercmpassedaway #INLD #tejakheda #abhaychautala #ajaychautala #sirsa

Комментарии

Информация по комментариям в разработке