भारत के 9 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर | Top 9 Famous Lord Hanuman Temples of India | Chotu Nai

Описание к видео भारत के 9 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर | Top 9 Famous Lord Hanuman Temples of India | Chotu Nai

Pls subscribe for more such videos
भारत के 9 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

1. हनुमान मंदिर, इलाहबाद, उत्तर प्रदेश
इलाहबाद किले से सटा यह मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में हनुमान जी की लेती हुई मूर्ति है यह समस्त भारत का इकलौता ऐसा मंदिर है जिसमे हनुमान जी लेटी हुई मुद्रा में है 20 फीट लम्बी स्थापित हनुमान जी की इस मूर्ति को बाढ़ के दिनों में यहाँ से कही और स्थापित कर दिया जाता है

2. हनुमानगढ़ी, अयोध्या
भगवन श्री राम के जन्मस्थल अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है। इसमें 60 सीढिय़ां चढऩे के बाद श्रीहनुमानजी का मंदिर आता है। मंदिर के चारों ओर साधु-संत के रहने के लिए निवास योग्य स्थान बने हुए है हनुमानगढ़ी के दक्षिण में सुग्रीव टीला व अंगद टीला नामक स्थान हैं। जिसकी स्थापना लगभग 300 साल पहले स्वामी अभयारामदासजी ने की थी।

3. सालासर बालाजी हनुमान मंदिर
राजस्थान के चूरू जिले में स्थित हनुमानजी का यह मंदिर सालासर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है इस मंदिर में हनुमान जी की दाढ़ी मुछ वाली मूर्ति बहुत ही अच्छी लगती है यह मंदिर बहुत बड़ा है और मंदिर के चारो ओर यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशालाएं बनी हुई हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और मनचाहा वरदान पाते हैं।

4. हनुमान धारा, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के सीतापुर नामक स्थान के समीप यह हनुमान मंदिर स्थापित है। सीतापुर से हनुमान धारा की दूरी तीन मील है इस मंदिर में हनुमानजी की एक विशाल मूर्ति के ठीक सिर के ऊपर दो जल के कुंड हैं यह हमेशा भरा रहता है और इसमें से लगातार पानी हनुमान जी को स्पर्श करता हुआ पहाड़ में विलीन हो जाता है इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं।

5. श्री संकटमोचन मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित श्री संकटमोचन मंदिर का वातावरण एकांत, शांत एवं उपासकों के लिए दिव्य साधना स्थली के योग्य है। मंदिर के प्रांगण में श्रीहनुमानजी की दिव्य प्रतिमा स्थापित है। कहा जाता है कि हनुमानजी की यह मूर्ति गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई स्वयंभू मूर्ति है।

6. बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर, गुजरात
बेट द्वारका से चार मील की दूरी पर मकर ध्वज के साथ में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित है। कहते हैं कि पहले मकरध्वज की मूर्ति छोटी थी परंतु अब दोनों मूर्तियां एक सी ऊंची हो गई हैं। अहिरावण ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण को इसी स्थान पर छिपा कर रखा था।

7. बालाजी मंदिर, मेहंदीपुर, राजस्थान
राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ मेहंदीपुर नाम के स्थान पर यह मंदिर बसा है यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। यहां पर एक बहुत विशाल चट्टान में हनुमान जी की आकृति अपने आप ही उभर आई थी। इनके चरणों में छोटी सी कुण्डी है, जिसका जल कभी समाप्त नहीं होता। इस मंदिर को काफी शक्तिशाली एवं चमत्कारिक माना जाता है तथा इसी वजह से यह स्थान न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में विख्यात है।

8. श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर, सारंगपुर, गुजरात
गुजरात के बोटाद जंक्शन से सारंगपुर लगभग 12 मील दूर स्थित यह कष्टभंजन हनुमान मंदिर है इस मंदिर की स्थापना विक्रम संवत् 1905 आश्विन कृष्ण पंचमी के दिन महायोगिराज गोपालानंद स्वामी ने किया था लोगो के अनुसार मंदिर की स्थापना के समय मूर्ति में श्रीहनुमानजी का आवेश हुआ और यह हिलने लगी। यह मंदिर स्वामीनारायण सम्प्रदाय का एकमात्र हनुमान मंदिर है।

9. यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर, हंपी, कर्नाटक
बेल्लारी जिले के हंपी नामक नगर में स्थापित हनुमान मंदिर को यंत्रोद्धारक हनुमान कहा जाता है। विद्वानों के अनुसार यह क्षेत्र प्राचीन किष्किंधा नगरी है। रामायण में इस स्थान का वर्णन किया गया है। संभवतया इसी स्थान पर किसी समय वानरों का विशाल साम्राज्य स्थापित था। आज भी यहां अनेक गुफाएं हैं। इस मंदिर में श्रीराम नवमी के दिन से लेकर तीन दिन तक विशाल उत्सव मनाया जाता है।

Images & Audio Credits:

http://hindi.oneindia.com/
http://devdhamcom.blogspot.in/
http://www.templesofindia.net/
http://www.amarujala.com/
http://www.maadurgawallpaper.com/
   • Видео  
http://www.shreemaa.org/
http://www.vanamaliashram.org/
http://www.sriramwallpapers.com/
http://www.mehandipurwalebalaji.com/
http://www.salangpurhanumanji.com/
http://www.salangpurhanumanji.com/
http://www.pickpackgo.in/
http://www.ajabgjab.com/
music by bensound.com

Комментарии

Информация по комментариям в разработке