weir fort Bharatpur full vlog 🏰

Описание к видео weir fort Bharatpur full vlog 🏰

weir fort Bharatpur full vlog 🏰 #weirfort #वैर का किला
bharatpur fort,bharatpur fort video,bharatpur fort rajasthan, fort near bharatpur,weir fort bharatpur
वैर किला भरतपुर बयाना के नजदीक
दोस्तों के वीडियो के अंदर आप वैर किला देखेंगे जो कि भरतपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर है
महाराजा बदनसिंह के 26 पुत्र थे। जिनमें सूरजमल को भरतपुर एवं प्रतापसिंह को वैर की गददी का वारिस बनाया। सन 1926 ई0 में बदनसिंह ने अपने पुत्र प्रतापसिंह के लिए वैर का किला बनवाया। जो कि बहुत सुदृढ, भव्‍य एवं सुरक्षित किला है। यह धरातल से 70 फीट की उँंचाई पर स्थित है। जिसमें 8 बुर्ज, जनाना, महल, ब्रज दूल्‍है मन्दिर, जाल का कुंआ, राजा की कचहरी, दरवाजे के पास घुडसा, कॉच का महल, एक बाराहदरी एवं दो कुण्‍ड अवस्थित हैं। इसी के साथ किले के चारों ओर प्रताप नहर जिसे प्रताप गंगा भी कहते हैं, बनवाई गई तथा नोलखा बाग, फूलवाडी, इसमे बना हुआ सफेद महल एवं लाल महल किले की पश्चिमी दिशा में बनवाए। नगर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मिट्टी की चहारदीवारी एवं पाँच दरवाजे बनाए यथा बयाना दरवाजा, भुसावर दरवाजा, भरतपुर दरवाजा, सीता दरवाजा एवं कुम्‍हेर दरवाजा। सिंचाई एवं जल की व्‍यवस्‍था हेतु उत्तर एवं दक्षिण दिशा में दो बावडियॉं बनाई।
    राजा प्रतापसिंह ने काशी ने काशी से अनेक प्रकाण्‍ड विद्वानों को वैर में बुलवाया और यहॉं बसाया एवं यहॉं अनेक मन्दिरों का निर्माण हुआ। इसलिए वैर को लघुकाशी के नाम से भी जाना जाता है।
    इसी लघुकाशी वैर में महान संत बाबा मनोहरदास हुए, जिन्‍होंने अपने पावन एवं सदविचारों से लोगों को अपना जीवन सफल बनाने हेतु प्रेरित किया और यही पाव स्‍थल महान विचार, कवि एवं प्रकाण्‍ड विद्वान डॉं0 रांगेय राघव की जन्‍म एवं कर्मभूमि भी है। जिन्‍होंने अपने अल्‍पकालीन जीवन (1923-1962ई0) में ही अनेकों उपन्‍यास, कहानियॉं, कवतिाऐं, समालोचनाऐं लिखी जिसमें कब तक पुकारूँ प्रसिद्व उपन्‍यास रहा है। उन्‍होंने अपने क़तित्‍व से वैर का नाम भारत वर्ष में अमर कर दिया।
Old video -    • Weir fort bharatpur | वैर का किला | 🏰...  
#viralvideo #Share #support #subscribe #like #comment

Комментарии

Информация по комментариям в разработке