जय श्री लक्ष्मी नारायण !!! आप सभी भक्तों का हमारे यात्रा कार्यक्रम दर्शन में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन... हर बार की तरह आज हम आपको अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से दर्शन करवाने जा रहे हैं उत्तर भारत के एक प्रसिद्ध मंदिर के जिसमें पूजा उपासना करने से सांसारिक मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं तो आइये दर्शन करते हैं जम्मू स्थित इस प्रसिद्ध ""श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर"" के।
यह मंदिर जम्मू के गांधी नगर में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और सुंदर मंदिर है , ये मंदिर जम्मू के प्रमुख मंदिरों में से एक मुख्य मंदिर है, कहा जाता है कि यहाँ एक प्राचीन तालाब हुआ करता था , इस क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गो ने देखा की तालाब सूखता जा रहा है , एक दिन सब लोग इकठ्ठा होकर तालाब पर आये और तालाब सूखने का कारण खोजने लगे , खोजने पर तालाब के भीतर से भगवान् लक्ष्मी नारायण की सुन्दर मूर्ति मिली, सभी ने दृढ़ निश्चय किया कि यहाँ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ही बनना चाहिए, यही प्रभु की इच्छा है, अतः 1961 में यहाँ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की स्थापना हुयी और मंदिर में उन्ही श्री विग्रहों को विराजित किया गया, जो तालाब से मिले थे, तभी से यहाँ श्रधालुओं की भीड़ होने लगी, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पश्चात यहाँ भगवान् शिव के मंदिर का निर्माण भी निर्विघ्न संम्पन्न हुआ, मंदिर के गर्भ गृह में विराजित भगवान् लक्ष्मी नारायण की पूजा बड़े ही श्रद्धा - भाव के साथ कर, भक्तजन अपनी मनोकामनायें पूर्ण करते हैं।
मंदिर परिसर में भगवान् श्री नारायण के 10 अवतारों के मंदिर भी बने हुए हैं , तथा यहाँ एक बहुत बड़ा श्री यन्त्र मंदिर हैं, श्री यन्त्र की इतनी विशाल मूर्ति अन्यत्र देखने को नहीं मिलती, साथ ही यहाँ नवग्रह मंदिर, दुर्गा मंदिर, वैष्णो मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, श्री गणेश जी मंदिर, श्री शनि मंदिर तथा प्राचीन शिव मंदिर बने हुए हैं, मंदिर का परिसर बहुत ही विशाल है. मंदिर परिसर में अनेकों मंदिर के साथ ही बहुत बड़ा हाल है जहां पर कथा, प्रवचन, कीर्तन, सत्संग नित्य ही चलते रहते हैं, मंदिर परिसर की ओर से ही यहां पर आवास का निर्माण भी कराया गया है जिसमें यहां आने वाले अतिथि तथा वैष्णो माता या अमरनाथ की यात्रा करने वाले यात्री सुविधानुसार ठहरते हैं, तथा देशभर से आने वाले संत महात्माओं के लिए भी यहां आवास का प्रबंध किया जाता है, संत महात्मा मंदिर में समय-समय पर कथा,, प्रवचन, कीर्तन , सत्संग करते हैं
मंदिर का शिल्प कार्य बहुत ही सुंदर है यह मंदिर जम्मू के प्रमुख मंदिरों में से एक है तथा यहां पर वर्ष भर में होने वाले लगभग सभी उत्सवों को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है जैसे नवरात्रि,, दुर्गा अष्टमी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, रामनवमी , दशहरा आदि सभी उत्सवों को बहुत ही हर्षोल्लाह से मनाया जाता है।
Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
#LakshmiNarayanMandir #JammuTemples #VishnuTemplesJammu
Информация по комментариям в разработке