RSTV Special – 02 October 2020 : Lal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री

Описание к видео RSTV Special – 02 October 2020 : Lal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री

भारत की धरती पर अनेक ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया है। जिन्होंने अपने आचरण, कर्तव्य और परिश्रम से न केवल देश का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक ऐसी मिसाल पेश की है। जो हमेशा उनके लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे ही महापुरुष थे लाल बहादुर शास्त्री। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भारत की आजादी में अहम योगदान दिया। स्वाधीनता आंदोलन में कई बार जेल की सजा भुगत चुके लाल बहादुर शास्त्री ने नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका पूरा जीवन ही देश की सेवा में बीता सादगी, शालीनता और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी शास्त्री जी ने देश की सुरक्षा और संप्रभुता से कभी भी समझौता नहीं किया और उनका ये दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व , 1965 के युद्ध में देखने को मिला, जब पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण कर दिया तो शांत स्वभाव के शास्त्री जी ने न केवल जय जवान जय किसान का नारा दिया बल्कि सेना को माकूल जवाब देने की खुली छूट तक दे डाली और हमेशा की तरह हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना के बुरी तरह परास्त किया । अनाज के मामले में देश को आत्म निर्भर बनाने और हरित क्रांति लाने में भी शास्त्री जी का बेहद अहम योगदान है। 2 अक्टूबर को उनकी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे लाल बहादुर शास्त्री के जीवन, उनके विचार उनके संघर्ष, उनके विस्तृत आय़ाम और देश को नई दिशा देने में उनके योगदान की

Anchor – Preeti Singh

Producer – Rajeev Kumar, Ritu Kumar

Production – Akash Popli

Graphics - Nirdesh, Saurav, Rupesh

Video Editor - Rohit Chandok

Комментарии

Информация по комментариям в разработке