1. वर्ण किसे कहते हैं?
2. वर्ण कितने प्रकार के होते हैं?
3. वर्णमाला किसे कहते हैं?
4. हिंदी वर्णमाला में कितने वर्ण हैं?
5. स्वर वर्ण किसे कहते हैं?
6. स्वर वर्ण कितने प्रकार के होते हैं?
7. व्यंजन वर्ण किसे कहते हैं?
8. व्यंजन वर्ण कितने प्रकार के होते हैं?
9. संयुक्त व्यंजन किसे कहते हैं?
10. अयोगवाह वर्ण किसे कहते हैं?
11. द्विगुण व्यंजन वर्ण किसे कहते हैं?
हिंदी व्याकरण का पहला भाग- 1.वर्ण विचार
वर्ण- वर्ण उस मूलध्वनि को कहते हैं, जिसका खण्ड या टुकड़ा ना किया जा सके।
जैसे: अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः, क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह, क्ष, त्र, ज्ञ, श्र, ड़, ढ़ ।
हिंदी में / हिंदी व्याकरण में / हिंदी वर्णमाला में कुल 52 वर्ण हैं।
वर्ण दो प्रकार के होते हैं :-
1. स्वर वर्ण
2. व्यंजन वर्ण
1. स्वर वर्ण :- जिस वर्ण का उच्चारण बिना किसी के सहायता से हो, उसे स्वर वर्ण कहते हैं।
जैसे :- अ, आ, इ, ई, उ, उ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।
हिंदी में / हिंदी व्याकरण में / हिंदी वर्णमाला में कुल 11 स्वर वर्ण हैं।
स्वर वर्ण के भेद :- उच्चारण की दृष्टि से स्वर वर्ण के मुख्य दो भेद होते हैं।
(1.) ह्रस्व स्वर :- जिन स्वरों को बोलते समय एक मात्रा के बराबर समय लगे, उसे ह्रस्व स्वर कहते हैं। जैसे अ, इ, उ, ऋ
ह्रस्व स्वर की संख्या चार (4) हैं।
(2.) दीर्घ स्वर :- जिन स्वरों को बोलते समय ह्रस्व स्वर से दुगुना समय लगे, उसे दीर्घ स्वर कहते हैं। जैसे आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ
दीर्घ स्वर की संख्या सात (7) हैं।
2. व्यंजन वर्ण :- जिस वर्ण का उच्चारण स्वर वर्ण की सहायता से हो, उसे व्यंजन वर्ण कहते हैं।
जैसे :- क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह। क् + अ = क, ख् + अ = ख, ग् + अ = ग
हिंदी में / हिंदी व्याकरण में / हिंदी वर्णमाला में कुल 33 व्यंजन वर्ण हैं।
व्यंजन वर्ण के भेद :- व्यंजन वर्ण के मुख्य तीन भेद होते हैं।
(1.) स्पर्श व्यंजन : क से म तक के सभी वर्गों को स्पर्श व्यंजन कहते हैं। जैसे:- क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म
स्पर्श व्यंजनों को वर्गों में बांटा गया है।
कवर्ग:- क, ख, ग, घ, ङ
चवर्ग:- च, छ, ज, झ, ञ
टवर्ण:- ट, ठ, ड, ढ, ण
तवर्ग:- त, थ, द, ध, न
पवर्ग: प, फ, ब, भ, म
स्पर्श व्यंजन की संख्या पच्चीस (25) हैं।
(2.) अंतःस्थ व्यंजन :य, र, ल, व को अंतःस्थ व्यंजन कहते हैं।
अंतःस्थ व्यंजन की संख्या चार (4) हैं।
(3.) ऊष्म व्यंजन :- श, ष, स, ह को ऊ व्यंजन कहते हैं।
ऊष्म व्यंजन की संख्या चार (4) हैं।
संयुक्त व्यंजन :- दो व्यंजनों के मेल से बनने वाले नए व्यंजन को संयुक्त व्यंजन कहते हैं। जैसे:- क्ष, त्र, ज्ञ, श्र
संयुक्त व्यंजन की संख्या चार (4) हैं।
द्विगुण व्यंजन :- जिन व्यंजनों में दो गुण होते हैं, उन्हें द्विगुण व्यंजन कहते हैं। जैसे:- ड़ और ढ़
द्विगुण व्यंजन की संख्या सिर्फ दो (2) हैं।
द्विगुण व्यंजन का प्रयोगा शब्द के अंत में या शब्द के बीच में होता हैं। इससे शब्द का प्रारंभ नहीं होता हैं।
जैसे:- पेड़, घड़ी, गाड़ी, सड़क, लड़का, लड़की, गुड़िया, लकड़ी, मकड़ी, चिड़िया, पढ़ना, चढ़ना, बढ़िया, बुढ़िया, सीढ़ी, दाढ़ी ।
अयोगवाह वर्ण :- अं और अः को अयोगवाह वर्ण कहते हैं। अं (अनुस्वार), अः (विसर्ग)
अयोगवाह वर्ण में स्वर एवं व्यंजन के दोनों गुण पाए जाते हैं। लेकिन ये न तो स्वर है और न व्यंजन।
अयोगवाह वर्ण की संख्या दो (2) हैं।
वर्णमाला :- वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं।
जैसे : अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः, क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह, क्ष, त्र, ज्ञ, श्र, ड़, ढ़ ।
हिंदी में / हिंदी व्याकरण में / हिंदी वर्णमाला में कुल 52 वर्ण हैं।
जिसमें :-
स्वर वर्ण 11
अयोगवाह वर्ण 2 (अं, अः)
व्यंजन वर्ण 33
संयुक्त व्यंजन वर्ण (क्ष, त्र, ज्ञ, श्र)
द्विगुण व्यंजन वर्ण 2 (ड़, ढ़)
#हिंदीव्याकरण #tareacademy #tarestudy #tarestudyacademy
#TareStudyHindi #tarestudy #हिंदीव्याकरण #onlystudy #trending #viral #like #study #like #support #shorts #students #12th #10th #9th #8th #7th #6th #5th #education #educationalvideo #biharboard #examinnation
#10thboardexam #12thhindi #10thhindi #10thexam #12thexam #hindivyakaran
#Education #Learning #StudyTips #StudentLife #OnlineLearning #BiharExam #BiharBoard #BSEB #BiharEducation #BiharBoardExam #BSEBExam #BiharMatricExam #BiharInterExam #BiharBoardResult #BiharCompetitiveExam
#HindiGrammar #HindiGrammar
#HindiLanguage #HindiLearning #HindiStudy #HindiVyakaran #HindiVarn #HindiShabd #HindiVaky #HindiAlankar #HindiSamas #HindiKriya #HindiSarvanam #HindiVisheshan
#हिंदी #हिंदी_व्याकरण #हिंदी_ग्रामर
#वर्ण #शब्द #वाक्य #चिन्ह #छंद
#वर्ण_विचार #शब्द_विचार #वाक्य_विचार #चिन्ह_विचार #छंद_विचार
#tareacademy #हिंदी_व्याकरण #हिंदी_ग्रामर #हिंदीवर्णमाला #हिंदी #वर्ण_विचार #वर्ण #स्वर #व्यंजन #संयुक्त_व्यंजन #द्विगुण_व्यंजन #अयोगवाह_वर्ण #hindigrammar #hindivyaakaran #biharboard #hindi #vyakaran #tarestudy #tarestudyacademy #varnamala #varn #svar #vyanjan #tarevideos #video #videos #viralvideo #viralvideos #trending #trendingshorts #trendingvideo #shortsviral #shortsfeed #shortsviral #shortvideo #shortsvideo #videoshort #viralshorts #videoviral #viralvideos #trendingvideo #trendingreels #contentcreator #youtubeshorts #youtubeshort #youtube #youtubevideo #instagram #instagramreels #instareels #facts #facebook #sorts #youtubevideos
Информация по комментариям в разработке