Sharad Purnima / Maharaas / Sharad Purnima ke pad / Pushtimarg / Raas ke pad / Shrinathji

Описание к видео Sharad Purnima / Maharaas / Sharad Purnima ke pad / Pushtimarg / Raas ke pad / Shrinathji

आश्विन शुक्ल चतुर्दशी (शरद का उत्सव)
Wednesday, 16 October 2024

शरद उत्सव

आरती के दर्शन के बाद सारे वस्त्र,आभरण, पिछवाई बड़े करके सफ़ेद मलमल का उपरना धराया जाता हैं. छोटा (छेड़ान) का हल्का श्रृंगार धराये जाते है. हीरा मोती के आभरण धराये जाते हैं. श्रीमस्तक पर स्याम खिड़की की छज्जेदार पाग पर हीरा की किलंग़ी एवं मोती की लूम धरायी जाती हैं.

आज संध्या-आरती के पश्चात श्रीजी मंदिर में मणिकोठा, डोल-तिबारी, रतन-चौक आदि स्थानों पर सफेद बिछावट की जाती है. दीवालगरी, पर्दे, चंदरवा, वंदनमाल आदि सभी श्वेत रंग के ही बांधे जाते हैं, बीच में सांगामाची पधराई जाती हैं. अनोसर के भोग पाटिया पर आते हैं.

भीतर भी रासलीला की सुन्दर सज्जा की जाती है. कमल-चौक में प्रभु रास करेंगे इस भाव से चौक को भी जल से खासा किया जाता है और चौक में बने कमल को सुगन्धित गुलाब के इत्र से सराबोर किया जाता है. डोल-तिबारी में चांदनी आवे तब भीतर शयन आरती की जाती है.

आज मान के व पोढावे के कीर्तन नहीं गाये जाते.
प्रभु पूरी रात रास रचाएंगे इस भाव से ध्रुवबारी के नीचे सभी मृदंग, झांझ, तानपुरा आदि सभी वाद्ययंत्र रखे जाते हैं.

आज गुप्त शरद है अतः आज शयन के दर्शन बाहर नहीं खोले जाते.
आज की शरद-रास का आनंद प्रभु की अलौकिक सखियाँ ही लेती हैं.

कल ‘द्रश्य शरद’ का द्वितीय शरद-उत्सव मनाया जाएगा

आज शयन अनोसर में उत्सव भोग रखे जाते हैं जो कि अगले दिन प्रातः शंखनाद के पश्चात सराये जाते हैं.

उत्सव भोग में श्रीजी को विशेष रूप से चन्द्रकला (सूतर फेनी), चंवला के गुंजा, उड़द दाल की कचौरी, दूधघर में सिद्ध मावे के मेवा मिश्रित पेड़ा-बरफी, दूधपूड़ी (मलाई पूड़ी), बासोंदी, जीरा मिश्रित दही, पतली पूड़ी, चांवल की खीर, रसखोरा (खोपरा के लड्डू), घी में तले बीज-चालनी के सूखे मेवे, विविध प्रकार के संदाना (आचार) के बटेरा, विविध कच्चे सूखे मेवे, मिश्री के खिलौने और मिठाई की टोकरी और फलफूल आदि अरोगाये जाते हैं.

🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼
#pushtibhaktimarg#sharadpurnima #sharadpoonam #garba #raasleela #shreejimanorathbyankitadalal #shringar #pushtimarg #darshan #shrinathji #latest #hindutemple
#darshan #pushtimarg #shreenathji #hindutemple #shrinathji #nathdwara #shringar

Комментарии

Информация по комментариям в разработке