आप जो अनजाने में पाप करते हैं उसका क्या होता है ? | What Happens if sins be unfortunately
Full Video Summary In Hindi :-
दोस्तों कलयुग में लोगों ने अपने तुच्छ कर्मों को भी छोटे और बड़े पापों में बांट लिया है,ऐसे लोगों के लिए छोटे मोटे पाप करना कोई बड़ी बात नहीं होती है,लेकिन इसी कड़ी में यह भी बताया गया है कि अनजाने में पाप हो जाने पर कैसे प्रायश्चित किया जा सकता है। सोचने वाली बात है आखिर कैसे,आइए जानते हैं नमस्कार तो उसको स्वागत है आपका पर एक बार फिर हिंदू शास्त्रों में पाप पुण्य से जुड़ी कई मान्यताएँ बताई जाती है,अलग अलग पुण्य करना इंसानों को कैसे लाभ दिलाता है और दूसरी तरफ कैसे पाप करने सिर्फ है दंड को पाता है। यह सब शास्त्रों में उल्लेख मिलता है,अगर बात पुण्य की है तो इसे प्राप्त करके व्यक्ति संतुष्ट महसूस करता है,उसे खुशी होती है कि उसने कोई अच्छा काम किया है, लेकिन जब वही बात पाप की आती है तो वह डर जाता है कि इस पाप से मैं खुद का बचाव कैसे करूं। इसकी नीती बनाने लगता है,किंतु यहाँ सवाल उठता है कि यदि अनजाने में कोई किसी से पाप हो जाए तो क्या होगा,इसी सवाल को कई सालों पहले महाराज परीक्षित ने भी पूछा था,जिसके कारण श्रीमद् भागवत में इस विषय पर बताया गया था,महाराज ने सुखदेव से यह प्रश्न किया था कि यदि हम अनजाने में कोई पाप करते हैं तो उसका प्रायश्चित कैसे किया जाए,दोस्तों उससे पहले हम आपको बता दें कि सुखदेव कौन थे,वे महाभारत काल के मुनि और वेदव्यास के पुत्र थे,सुखदेव बचपन में ही ज्ञान प्राप्ति के लिए वन मे चले गए थे और कई वेदों के ज्ञानी थे। उन्होंने कहा कि,कई बार हम अनजाने में पैरों तले चींटियों को रौंद देते हैं,श्वास के माध्यम से वायु में मौजूद जीवों को नष्ट करते हैं,लकड़ियों को जलाते समय उस पर मौजूद जीवों का नाश कर देते हैं, तो ऐसे पापों का प्रायश्चित कैसे किया जाए जिसपर कि आचार्य हो। इस पर सुखदेव ने बड़ी सरलता से जवाब देते हुए कहा, कि ऐसे पापों से मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन पांच प्रकार के यज्ञ करने चाहियें,प्रतिदिन पांच प्रकार के यह यज्ञ ही अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति दिलाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि यह यज्ञ कौन कौन से हैं । सभी पांच यज्ञों की व्याख्या करते हुए मुनिवर बोले हे राजन,ये कोई बड़े यज्ञ नहीं हैं,कुछ सरल शास्त्रीय उपाय हैं जिन्हें यज्ञ के समान मानते हुए इस प्रकार का नाम दिया गया है,यह पांच यज्ञ मनुष्य को अनजाने में किए गए बुरे कर्मों के बोझ से राहत दिलाते हैं। सबसे पहला यज्ञ,आचार्य सुखदेव ने बताया कि यदि अनजाने में हम कोई पाप कर देते हैं तो हमें उसके प्रायश्चित के लिए रोजाना गाय को एक रोटी दान करनी चाहिए,जब भी घर में रोटी बने तो सबसे पहली रोटी गौ माता के लिए निकाल देनी चाहिए। दूसरा यज्ञ है,चींटियों के लिए प्रतिदिन दस ग्राम आटा निकाल लें,रोज़ वृक्षों की जड़ों के पास डाल देना चाहिए,तीसरा यज्ञ है पक्षियों के लिए रोज़ अन्न,एक अलग बर्तन में अन्न पक्षियों के लिए डालना चाहिए, चौथा यज्ञ है आटे की गोली बनाकर हर दिन मछलियों को डालें। पांचवा यज्ञ है भोजन बनाकर अग्नि भेंट करना,यानी रोटी बनाकर उसके टुकड़े करके उसमें घी, चीनी मिलाकर अग्नि को भोग लगाएं,सुखदेव जी के अनुसार अगर कोई इंसान प्रतिदिन यह पांच कार्य करता है तो वह पाप से निजात तो पाता ही है साथ में पुण्यों का भी भागी बनता है। वहीं मित्रो आपको बताते हैं कि यदि आप छोटे मोटे पाप करेंगे तो आपको क्या सजा मिलेगी,जो लोग बड़े बुजुर्गों का अपमान करते हैं,उन्हें नीचा दिखाते हैं या घर से निकाल देते हैं,उन पापियों को नर्क की आग में डुबोया जाता है। ऐसा तब तक किया जाता है जब तक उसकी खाल ना निकल जाए,इसके अलावा दूसरों का धन लूटना,पुराण के अनुसार फरिश्ते ऐसा पाप करने वाले को रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटते हैं,यह तब तक चलता रहता है जब तक कि अपराधी बेहोश ना हो जाये। होश में आने पर फिर से पीटना शुरू हो जाते हैं,पति या पत्नी को धोखा देना,ऐसे पति पत्नी जो एक दूसरे के साथ छल कपट करते हैं,गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोगों को नरक मे लोहे की गर्म सलाखों से पीटा जाता है,शराब पीना,गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर आप शराब पीते हैं। परायी इस्त्री के साथ संबंध बनाने वाला,पुराण में उल्लेख है कि परायी इस्त्री के साथ संबंध बनाने वाला व्यक्ति घोर नरक में जाता है,फिर वहां उसे पहले भेड़िया फिर कुत्ता, सांप,कौआ और अंत में बगुले की योनि प्राप्त होती है,तो दोस्तों वीडियो में हमने जाना कि कौन कौन से कर्मों का कैसे प्रायश्चित करना है और कोणसे बुरे कर्मों का कोनसा परिणाम मिलता है, सो आज की वीडियो में इतना ही मिलते हैं ऐसी ही एक और नई वीडियो में, तब तक के लिए नमस्कार धन्यवाद दोस्तों ।
Hindu mythology, hindu gyan, divine tales, india, dharmarth bela, puran katha, hindu sahitya, bhartiya sabhyata ka gyan, Hinduism, garud dharmarth
#hindumythlogy #hindugyan #thedivinetales #india #dharamarthbela #purankatha #hinduism #puran #garuddharamarth
@Dharmarthkalyan @dharmarth4096
@TheDivineTales
Disclaimer :- Garud Dharmarth presents a collection of mythological stories meant only for educational purposes. The video you're about to watch is inspired by Hindu Mythology and Folk legends. These Stories are based on religious scriptures believed to be thousands of years old. Please note our objective is not to hurt the sentiments of any particular person, sect, or religion.
Информация по комментариям в разработке