ग्राम पंचायत गढ़ी मुझेड़ा वलीपुरा,प्रधान के विकास कार्यों पर क्या बोली जनता

Описание к видео ग्राम पंचायत गढ़ी मुझेड़ा वलीपुरा,प्रधान के विकास कार्यों पर क्या बोली जनता

#kkbnews #garhimujheda#valipura

आज हमारी टीम ग्राम पंचायत गढ़ी मुझेड़ा वालीपुरा मीरापुर के पास पहुंची और वर्तमान प्रधान इश्तियाक के विकास कार्यों पर जनता जनार्दन से बातचीत की आपको बताते चलें ग्राम प्रधान लगातार दूसरी योजना में प्रधान निर्वाचित हुए थे और दूसरे इलेक्शन में तो मात्र तीन वोटो के अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे दूसरे नंबर पर जिले हसनैन सैयद बिरादरी से रहे थे इस ग्राम पंचायत में वलीपुरा गढ़ी मुझेड़ा और भूड़ चार मजरो को मिलाकर के यह ग्राम पंचायत बनती है मीरापुर कस्बे से एकदम नजदीक होने के कारण यह बेहद खास ग्राम पंचायत है यहां पर मुस्लिम समाज बहुसंख्यक समाज है वही मुस्लिम समाज में भी रागढ़ राजपूत समाज से ग्राम प्रधान है वही अंसारी और सैयद प्रमुख मुस्लिम बिरादरियां है वही हिंदू समाज में सैनी दलित प्रमुख बिरादरिया है। ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह बेहद खास स्थान है यहां मुगलकालीन बावड़ी मौजूद है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке