दैनिक दिनचर्या क्यों आवश्यक है? Why is a Daily Routine Important?

Описание к видео दैनिक दिनचर्या क्यों आवश्यक है? Why is a Daily Routine Important?

दैनिक दिनचर्या क्यों आवश्यक है? दिनचर्या शरीर और मन का अनुशासन है| दिनचर्या का पालन करने से आप की दिन की शुरुआत आनंदमय होती है

हर मनुष्य को

अपनी सुविधा और स्वास्थ्य के नियमों का ध्यान रखते हुए

अपनी एक नियत दिनचर्या बना लेनी चाहिए

और फिर दृढ़तापूर्वक

उसी पर चलते रहना चाहिए।

तुम्हें अपने समय का विभाजन

ठीक प्रकार कर लेना चहिये

और उस कार्यक्रम का कड़ाई के साथ पालन करते रहना चाहिए

तब आलस्य और प्रमाद में

यों ही बर्बाद होते रहने वाला बहुत सा समय बच सकता है

तब तुम उस बचे समय का सही तरह से उपयोग करके

अपने स्वास्थ्य को ही नहीं सुधार सकते अपितु उन्नति के अनेकों द्वार खोल सकते हो

इस संसार में जितने भी उन्नतिशील व्यक्ति हुए हैं

उन्होंने अपना दैनिक कार्य−क्रम बनाकर समय की बर्बादी रोका है

दूसरी तरफ आलसी लोग बहुत धीमी गति से इधर−उधर चहकते हुए,

सहज−सहज थोड़े से काम में घण्टों गुजार देते हैं

कुछ लोग एक काम पूरा होने से पहले नया काम शुरू कर देते है

और पहले काम को अधूरा ही पड़ा रहने देते हैं

ऐसे लोगों का कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता

चाहिये यह कि जो काम समय से किया है उसे ठीक तरह पूरा करके समेट लें

तब दूसरा काम आरंभ करें

दस अधूरे काम करने की अपेक्षा

दो पूरे काम करना सदा अधिक लाभप्रद सिद्ध होता है

Комментарии

Информация по комментариям в разработке