हनुमान चालीसा हररोज़ करनी चाहिए या नहीं? (रोज़ करोगे तो ये होगा)

Описание к видео हनुमान चालीसा हररोज़ करनी चाहिए या नहीं? (रोज़ करोगे तो ये होगा)

आज से एक नियम लीजिए,
कोई भी रैंडम इंफ्ल्यूएंसर सनातन के नाम पर फ़ालतू मनगढ़ंत ज्ञान बाँटते हुए दिखे, तुरंत ही उसे पूछिए की किस शास्त्र के किस श्लोक से बता रहे हो? या कौनसे आचार्य का कथन है? या कौनसी परंपरा से हो?

क्योंकि अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर सनातन audience बढ़ रही है तो इसका दुरुपयोग करते हुए बहुत से लोग बिना कुछ पढ़े समझे कुछ भी ज्ञान बाँटने निकल जाते है।
और सनातन प्रजा को बेवक़ूफ़ बनाते है।

पर अभी यह आज और अभी से बंद कर देंगे।
ज्ञान देना ही है तो पहले आपके ज्ञान का स्रोत बताओ।
किस वैदिक परंपरा से सीखे हो?

यदि ऐसे ही हर किसी को सनातन ज्ञान के नाम पर गंदगी फैलाने देंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी साधु, गुरु और शास्त्रों को छोड़ इन्ही सेल्फ proclaimed योगी influencers को ही सनातन मानने लगेगी और फिर जब ऐसे सनातन से कोई सही बदलाव नहीं आएगा तो फिरसे नास्तिक बनने लगेगी।

तो कृपया आज से ऐसे random लोगो से ज्ञान लेना बंद कीजिए और यदि कोई कुछ claim कर रहा है तो तुरंत उससे पूछिए की किस शास्त्र से बता रहे हो?

आइए मिलकर इस भारत में पुनः वैदिक संस्कृति की स्थापना करते है और भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाते है।


📙 B.O.S.S : Basics of Sanatan Sanskriti
╰ In English : https://amzn.to/3sz9kiP
╰ In Hindi : https://amzn.to/3cWdTOU
╰ Directly from Veducation : www.veducation.world/links
📙 वैदिक दिनचर्या
╰ In Hindi : https://amzn.to/40J9gLG
╰ Directly from Veducation : www.veducation.world/links

🙏🏼 लक्ष्मी सेवा (Donation) :
╰ UPI : prateeikk@ybl

•••


•••

Instagram :   / veducationn  
Website : http://www.veducation.world/
Mail : [email protected]

Комментарии

Информация по комментариям в разработке