महिलाओं में यूरिन का अपने आप लीक हो जाना | Leakage of Urine in Women(hindi) | Dr Supriya Puranik

Описание к видео महिलाओं में यूरिन का अपने आप लीक हो जाना | Leakage of Urine in Women(hindi) | Dr Supriya Puranik

जब हम फॅमिली फंक्शन्स में जाते है, या फिर अपने करीबी दोस्तोसे मिलते है तब जोर जोर से हसना, कूदना होता है और इसी समय कभीकभी महिलाओंको पेशाब का रिसाव हो जाता है, जो हमारे लिए बोहत शर्मनाक बात हो सकती है। इस वीडियो में Dr Supriya Puranik ( Test Tube Baby Consultant & Practicing genecology since 20 years ) हमें विस्तार से इस problem के बारे में समझाएंगी।

अचानक से पेशाब का रिसाव होना ये किसीके लिए भी अच्छी बात नहीं होती लेकिन ये होता क्यों है ?
जब हमारे पेट का pressure बढ़ता है जब हम जोरसे हस्ते है, कूदते है, छींकते है तो हमारे मूत्राशय की थैली पर प्रेशर पड़ता है जिससे उसमे जो detrusor muscles या pelvic muscles होते है वो अपना काम ठीक तरह से कर नहीं पाते। अगर वो समय पर सिकुड़ते नहीं है तब urine leakage होता है।

ये मांसपेशियां ठीक तरह से काम न करने की वजह क्या होती है?
1- जब स्त्रियोंका आयु बढ़ जाता है तो ये muscles कमजोर हो जाते है क्यूंकि इन माँसपेशियोंको control में रखने के लिए estrogen हॉर्मोन की आवश्यकता होती है जो बढ़ते आयु के साथ कम हो जाता है।
2- जब महिलाओंको ज्यादा बच्चे होते है और उनकी normal delivery होती है तो pelvic muscles पर जोर पड़ता है और उनमे weakness आ जाती है।
3- जब हमें chronic diseases होते है तो भी urine leakage होने की सम्भावना होती है।
4- जो महिलाये smoking, drinking करती है तो उनकी pelvic muscles कमजोर पड जाते है।

इसको हम रोक कैसे कर सकते है ? How to stop it?
अगर हमारा weight ज्यादा है तो वो हमें कण्ट्रोल में लाना है, स्मोकिंग-ड्रिंकिंग जैसी आदते हमें कम करनी है, जब तक हम इसमें कण्ट्रोल नहीं लाते तब तक हमें fast rapid action नहीं लेने है।

इसपर उपचार दो किस्म के होते है -
1- non surgical - इसमें महिलाओंको kegel exercise जो की specifically पेल्विक मसल्स के लिए होती है वो करनी है जिससे उनपर कण्ट्रोल करना हमारे लिए सहज हो जाता है। हम electric stimulation treatment भी कर सकते है जिससे हम उन मसल्स को contract करते है। कुछ दवाइयों के इस्तेमाल से ये प्रॉब्लम कण्ट्रोल में मदत हो सकती है लेकिन ये सिर्फ अपने डॉक्टर के सलाह से ही करना है।
2- surgical - TVT technique या TOT technique से हम इससे छुटकारा पा सकते है।
ये सब बाते हमें ध्यान में रखनी है और अपना ख्याल रखना है, अधिक जानकारी पाने के लिए पूरा वीडियो देखे।

अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे।

Check out our other videos -
1.PCOD/PCOS - क्या होता है? :    • PCOD/PCOS - क्या होता है? | All about...  
2.क्या PCOS/PCOD के लिए IVF की जरूरत है? :    • क्या PCOS/PCOD के लिए IVF की जरूरत है...  
3. २० ते ४० वयोगटातील महिलांच्या आरोग्याच्या समस्या :    • २० ते ४० वयोगटातील महिलांच्या आरोग्या...  


-------------------------

Visit our website: https://www.drsupriyapuranikivf.com/ 👈
We will try to answer all your questions.

Join Telegram Group Links
1. Infertility Support Group: https://t.me/joinchat/muUc_ROyERhlOGQ9 👈
2. Postpartum care: https://t.me/joinchat/iX00B6JC4zAxODY1 👈
3. Pregnancy Support Group: https://t.me/joinchat/4FEc6raBtNNhNWI9 👈


Through this channel, Dr Supriya Puranik, we are bringing a lot of information related to female health, IVF, Infertility for you. So to stay updated, subscribe to our channel, like and share. Thank you!




#urinaryincontinence #urineleakage #urinaryleakage #gynaecologist #obstetrics #drsupriyapuranik

Комментарии

Информация по комментариям в разработке