#vishnubhakti #vishnubhajan #Vishnu_Chalisa #विष्णु_चालीसा
🌼 बृहस्पतिवार भक्ति विशेष 🌼
गुरुवार का दिन भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
सुबह श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री विष्णु चालीसा तथा श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ या श्रवण करने से जीवन में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है।
माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से इन दोनों चालीसाओं का स्मरण करता है, उसके घर में कभी धन की कमी नहीं होती और माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।
इस पवित्र दिन पर पीले वस्त्र धारण करें, भगवान विष्णु को तुलसी पत्र अर्पित करें और माता लक्ष्मी से अपने जीवन में स्थायी सुख-शांति की कामना करें।
✨ जय श्री विष्णु। जय माता लक्ष्मी। ✨
।।दोहा।।
विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं, दीजै ज्ञान बताय ॥
।।चौपाई।।
नमो विष्णु भगवान खरारी,कष्ट नशावन अखिल बिहारी ।
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी,त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥1॥
सुन्दर रूप मनोहर सूरत,सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।
तन पर पीताम्बर अति सोहत,बैजन्ती माला मन मोहत ॥2॥
शंख चक्र कर गदा बिराजे,देखत दैत्य असुर दल भाजे ।
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे,काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥3॥
सन्तभक्त सज्जन मनरंजन,दनुज असुर दुष्टन दल गंजन ।
सुख उपजाय कष्ट सब भंजन,दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥4॥
पाप काट भव सिन्धु उतारण,कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।
करत अनेक रूप प्रभु धारण,केवल आप भक्ति के कारण ॥5॥
धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा,तब तुम रूप राम का धारा ।
भार उतार असुर दल मारा,रावण आदिक को संहारा ॥6॥
आप वाराह रूप बनाया,हरण्याक्ष को मार गिराया ।
धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया,चौदह रतनन को निकलाया ॥7॥
अमिलख असुरन द्वन्द मचाया,रूप मोहनी आप दिखाया ।
देवन को अमृत पान कराया,असुरन को छवि से बहलाया ॥8॥
कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया,मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।
शंकर का तुम फन्द छुड़ाया,भस्मासुर को रूप दिखाया ॥9॥
वेदन को जब असुर डुबाया,कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।
मोहित बनकर खलहि नचाया,उसही कर से भस्म कराया ॥10॥
असुर जलन्धर अति बलदाई,शंकर से उन कीन्ह लडाई ।
हार पार शिव सकल बनाई,कीन सती से छल खल जाई ॥11॥
सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी,बतलाई सब विपत कहानी ।
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी,वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥12॥
देखत तीन दनुज शैतानी,वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।
हो स्पर्श धर्म क्षति मानी,हना असुर उर शिव शैतानी ॥13॥
तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे,हिरणाकुश आदिक खल मारे ।
गणिका और अजामिल तारे,बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥14॥
हरहु सकल संताप हमारे,कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।
देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे,दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥15॥
चहत आपका सेवक दर्शन,करहु दया अपनी मधुसूदन ।
जानूं नहीं योग्य जब पूजन,होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥16॥
शीलदया सन्तोष सुलक्षण,विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।
करहुं आपका किस विधि पूजन,कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥17॥
करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण,कौन भांति मैं करहु समर्पण ।
सुर मुनि करत सदा सेवकाईहर्षित रहत परम गति पाई ॥18॥
दीन दुखिन पर सदा सहाई,निज जन जान लेव अपनाई ।
पाप दोष संताप नशाओ,भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥19॥
सुत सम्पति दे सुख उपजाओ,निज चरनन का दास बनाओ ।
निगम सदा ये विनय सुनावै,पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥20॥
Sri Ram, Shri Krishan, Lord, God, Bhagwan, Jai, Jay, Karma, Peace, Value, Sanskar, Hindu, Religion, Bhajan, Aarti, Song, Chalisa, Praise, Mantra, Meditation, Mind, Devotional, Guru, Divine,Temple, Pooja, Archana, Ram, Sita, Shiva, Shankar, Ganesh, Ganpati, Krishna, Laxmi, Saraswati,Hanuman, Sai Baba, Kali, Durga, Ambe, Maa, Hindi, Vishnu, Mahalaxmi, Ramayan, Gayatri,Sangraha
Thursday devotion, Shri Vishnu Chalisa, Shri Lakshmi Chalisa, Wealth and prosperity, Hindu devotional prayers, Morning bhakti, Goddess Lakshmi worship, Lord Vishnu worship, How to do Thursday pooja, Bhakti for wealth and success, Listen to Vishnu Chalisa for prosperity, Thursday rituals for good fortune, Spiritual prayers for abundance, Hindu prayers for financial blessings, Morning devotional hymns
Информация по комментариям в разработке