गन्ने में दूरी का नियम काम करता है || Increase Distance in Sugarcane for best yield || 🌱🌻🌺🌿

Описание к видео गन्ने में दूरी का नियम काम करता है || Increase Distance in Sugarcane for best yield || 🌱🌻🌺🌿

दोस्तो नमस्कार 🙏

दोस्तो कौन कहता है कि खेती में चमत्कार नहीं होता होता है यदि करने वाले का मन ही और वो खेती को व्यावसायिक तरीके से करता हो ऐसे ही एक किसान हैं श्री चंद्रहास राणा व उनके सुपुत्र श्री कुलानंद राणा जो कि 2014 से 5 फ़ीट की दूरी पर गन्ना लगाते हैं और बहुत ही कम खर्चे में 85 से 120 कुंतल बीघा यानी 425 से 600 कुंतल प्रति एकड़ गन्ने की पैदावार लेते हैं।

तो दोस्तो खेती में झिझक छोड़ो और खेती को वैज्ञानिक तरीके से करना शुरू किया तभी हम उत्पादन के साथ हम अपनी जमीन को टिकाऊ खेती व फिर जहरमुक्त खेती कर पाएंगे

तो पहले जमीन को समृद्ध बनाना है फिर जो भी फसल होगी वो कम खाद व दवाई के अच्छा उत्पादन मिलेगा

दोस्तो चैनल को सब्सक्राइब, लाइक व शेयर करके आप अपने दूसरे मित्र किसानों तक खेती में हो रहे बदलाव से रूबरू करवा सकते हैं तो ये फ़र्ज़ जरूर निभाएं।

आपका हिरदय से शुक्रिया 🙏🙏🙏


श्री कुलानंद राणा,
गांव जयसिंहपुर, मवाना, मेरठ
मोबाइल - 9870701609

Комментарии

Информация по комментариям в разработке