1000 कार चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार | The Crime Coverage

Описание к видео 1000 कार चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार | The Crime Coverage

सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है ये गैंग अब तक दिल्ली-एनसीआर से 1000 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर उन्हें बेच चुका है.

इस शातिर कार चोर का नाम दीपक राणा है. पुलिस ने इसे फिल्मी स्टाइल में मेरठ से शिमला तक पीछा कर गिरफ्तार किया है.

दरअसल पुलिस की माने तो पिछले काफी दिनों से दिल्ली और एनसीआर में लग्जरी गाडियों की चोरियां बढ़ गई थी.

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि अधिकतर चोरी की गाड़ियां मेरठ की तरफ जाती हुई सीसीटीवी कैमरों में नज़र आ रही थी.

जिसके बाद पुलिस की एक टीम मेरठ पहुंची और वहां पर छानबीन के दौरान पुलिस को दीपक राणा नाम के इस चोर बारे में पता चला.

जैसे ही पुलिस दीपक राणा नाम के इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए पहुंची तो ये पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस की टीम ने मेरठ से लेकर शिमला तक इसका पीछा किया और आखिरकार शिमला में इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में इस चोर ने बताया कि ये साइंस से ग्रेजुएशन कर चुका है लेकिन शाही ज़िंदगी जीने के लिए इसने जुर्म की दुनिया का दामन थाम लिया.

इस शातिर चोर ने बताया कि ये अबतक करीब 1000 गाड़ियों को चोरी कर बेच चुका है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक चोर दीपक राणा सॉफ्टवेयर ऑपरेटेड किसी भी लग्जरी कार को एक टैब की मदद से महज 3 से 5 मिनट में खोल लेता था.

चोरी की गाड़ियों को दिल्ली से मेरठ तक ले जाने का जिम्मा उसके साथी मोंटी का था.

फिर बाद में शोएब मलिक नाम के रिसीवर को लग्जरी गाड़ियां बेच दी जाती थी.

पुलिस के मुताबिक ये गिरोह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में इन गाड़ियों को बेचता था.

पुलिस इस शातिर चोर दीपक राणा की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.

पुलिस की टीम अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है

#Delhipolice #DelhiCrime #cartheft #cartheftking #thecrimecoverage #theftcars #crimecoverage

Комментарии

Информация по комментариям в разработке