मोर सियान तोर गली फेर लौट आंव । आधार शाह मरावी " मिनी सुर लहरी " ।। संग्राम शाह मरावी

Описание к видео मोर सियान तोर गली फेर लौट आंव । आधार शाह मरावी " मिनी सुर लहरी " ।। संग्राम शाह मरावी

मोर सियान तोर गली फेर लौट आंव ।। आधार शाह मरावी गोंडवानी मिनी सुर लहरी ।।

यह गीत हमारे पूर्वजों के व्यवस्था रीति रिवाज एवं नेंग सेंग पर आधारित हैं। इस गीत के माध्यम से हमारे मूलनिवासी समाज को पुनः अपने रीति रिवाज नेंग सेंग व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए निवेदन किया जा रहा है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अर्जी को स्वीकार करें। जय सेवा जय बड़ादेव।

इस गीत के कॉपीराइट आधार शाह मरावी के पास अधिकृत है, इस गाने को कॉपीराइट करके यूट्यूब या अन्य चरणों में डालना कानूनन अपराध है। भारतीय फिल्म कॉर्पोरेट 1958 एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

हमारे गोंडवानी गीत संगीत मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है, इनमें कुछ भाव छुपे हैं कुछ उद्देश छुपा हुआ है कुछ जागृति चेतना छुपी हुई है, जिन्हें हम दर्शाने का प्रयास गीत संगीत के माध्यम से करते हैं। इन गोंडवानी गीतों को सुनने और धुनें तथा अपने व्यवहारिक जीवन में मानने का प्रयास करें।

धन्यवाद 🙏🙏🙏
आप सभी को सादर सेवा जोहार स्वीकार हो।।
YouTube link   / @aadharshahmaraviofficial1248  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке