सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से होगा यह चमत्कार

Описание к видео सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से होगा यह चमत्कार

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से होगा यह चमत्कार #pradipmishra

शिवलिंग पर चढ़ा बेलपत्र खाने से सावन में हो जाओगे मालामाल | ये जानकारी आपको कोई नहीं बातएगा

_____________________________________
VOICE- GITANJALI MISHRA
Channel - EK BAAR KI BAAT HAI
_____________________________________
#ekbaarkibaathai #sawan2023 #shiv #mahakal #sawansomwar2023 #belpatra #bageshwardham #bageshwardhamsarkar #bageshwardhambalaji #bageshwar_dham_sarkar

Sawan 2023: सावन का महीना शुरू, शिवजी की पूजा में रखें इन बातों ध्यान, होगा कल्याण
Sawan 2023

Dos and Don'ts: सावन के महीने को लेकर मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। लेकिन, आपको भगवान शिव की पूजा अर्चना में कुछ बाातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं शिवपूजा में किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Sawan 2023 Puja Vidhi

सावन का महीना आज से आरंभ हो चुका है। इस बार भक्तों को महादेव की उपासना के लिए पूरे 59 दिनों का समय मिलेगा। यानी इस बार भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आपके पास काफी समय है। सावन के महीने में जो व्यक्ति पूरे सच्चे दिल से भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। सावन के महीने में भगवान शिव रूद्र रुप में धरती का संचालन करते हैं। पुराणों में बताया गया है कि रुद्र भगवान जितना जल्दी प्रसन्न होते हैं उतना जल्दी रुष्ठ भी हो जाते हैं। इसलिए सावन मास में शिव पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो रुद्र की कृपा से आपके सभी काम बनेंगे। आइए जानते हैं शिव पूजन में किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
सावन के महीने में कुंवारी कन्याओं को भगवान शिव को तुलसी और हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवपुराण में बताया गया है कि भगवान शिव को तुलसी और हल्दी कभी नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को प्रतिकूल फल मिलता है।
भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें-शिवपुराण के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करने चाहिए। कम से कम तीन बेलपत्र को जरूर अर्पित करें। यदि रोज बेलपत्र नहीं मिल पाते हैं तो आपको उसे साफ करके धोकर फिर से अर्पित कर सकते हैं।
सावन के महीने में भगवान शिव का दूध से अभिषेक करने से मानसिक सुख शांति मिलती है। लेकिन, दूध के साथ इसमें शहद, घी, दही और गंगाजल उन्हें मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना पुण्यदायी माना जाता है। इस - - पंचामृत अभिषेक से धर्म, अर्थ, भोग, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही इस तरह की मान्यता है की सावन के महीने में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।
सावन के महीने में वैसे तो हर दिन ही भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है लेकिन, सोमवार के दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

#ekbaarkibaathai #sawan2023 #sanatangyan #shiv

Комментарии

Информация по комментариям в разработке