हनुमान गढ़ी अयोध्या संपूर्ण दर्शन। Hanuman Garhi Ayodhya। Hanuman Janmotsav 2024। 4K। दर्शन 🙏

Описание к видео हनुमान गढ़ी अयोध्या संपूर्ण दर्शन। Hanuman Garhi Ayodhya। Hanuman Janmotsav 2024। 4K। दर्शन 🙏

"जय श्री राम !!! आप सभी का हमारे कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनन्दन. भक्तों, आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं एक ऐसे मंदिर के जहां पर श्री हनुमान जी महाराज प्रत्यक्ष रूप से विराजमान है. इस मंदिर के बारे में जितना भी कहा जाए वह कम ही है क्योंकि मंदिर में अनंत चमत्कार आज भी घटित होते हैं, तो आइये दर्शन करते हैं इस प्राचीन और दिव्य हनुमान गढ़ी मंदिर के।

यह मंदिर उत्तर प्रदेश के दिव्य धाम और सप्तपुरियों में से एक प्रमुख पुरी अयोध्या मे स्थित है, हनुमान गढ़ी मंदिर का इतिहास रामायण काल का है जब भगवान श्री राम जी रावण का वध कर लंका की जीत के पश्चात अयोध्या जी पधारे थे तो उन्होंने हनुमान जी को रामकोट की रक्षा के लिए यह स्थान दिया था, हनुमान जी महाराज यहां एक गुफा में निवास करते हुए अयोध्या की रक्षा करते थे भक्तों तुलसीदास जी ने भी हनुमान चालीसा में लिखा है।

""राम द्वारे तुम रखवारे , होत न आज्ञा बिन पैसारे""

अर्थात हनुमान जी की आज्ञा के बिना श्री राम जी के दर्शन संभव नहीं हैं। मां जानकी जी ने हनुमान जी को अपना पुत्र माना था और इसलिए राम जी भी श्री हनुमान जी को अपना ज्येष्ठ पुत्र ही मानते थे, जब राज्याभिषेक का समय आया तो लव कुश हनुमान जी से छोटे थे इसलिए भगवान श्री राम जी ने हनुमान जी का राज्याभिषेक किया था, जो यही हनुमान गढ़ी में संपूर्ण हुआ था, माना जाता है की संपूर्ण पृथ्वी का कार्यभार और राज्य भार भगवान श्री राम जी ने हनुमान जी के हाथों में दे दिया था इसलिए ""हनुमान गढ़ी मंदिर"" गर्भ ग्रह में श्री हनुमान जी राज सिंहासन पर बैठे हुए हैं तथा पीछे भगवान श्री राम जानकी जी भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न खड़े हैं, पूरे विश्व में कहीं पर ये दृश्य देखने को नहीं मिलेगा की हनुमान जी सिंहासन पर बैठे हुए हैं और संपूर्ण राम परिवार हनुमान जी के पीछे खड़ा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि यह हनुमान जी के राज राज्याभिषेक की छवि है।

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏


इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#hanumanjanmotsav #devotional #mandir #hanumangarhitemple #ayodhya #hinduism

Комментарии

Информация по комментариям в разработке