महावितरण का बिजली का बिल मोबाईल ॲप से ऑनलाईन कैसे भरे?(mahavitaran ka bijali ka bill mobile app se o

Описание к видео महावितरण का बिजली का बिल मोबाईल ॲप से ऑनलाईन कैसे भरे?(mahavitaran ka bijali ka bill mobile app se o

यह व्हिडिओ,महावितरण के ऐसे ग्राहक जिन्हे महावितरण के मोबाईल ॲप के बारे मे जानकारी नही है, ऐसे ही लोगो के लिये हैं. इस मोबाईल ॲप से आप महावितरण का बिजली का बिल ऑनलाईन भरने के साथ, आप आपके बिजली के देयके, आपने भुगतान करे हुए बिल के 6 महिने के डिटेल्स भी देख सकते हो. और रीडिंग के समय में या फिर गलत रीडिंग होणे पर आप खुद आपके मीटर का रिडींग इस मोबाईल ॲप से सब्मिट कर सकते हो. और आपकी कोई तक्रार इस ॲप्लिकेशन से ही रजिस्टर कर सकते हो. इस ॲप्लिकेशन को use करके आप आपके समय का बचाव कर सकते हैं.
(इस व्हिडिओ मे मैंने ऑनलाइन बिल भरणे के बारे मेरी तरफ से कुछ प्राथमिक जानकारी दी गई है. नाही व्हिडिओ बनाना मेरा पेशा है. परंतु कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हे मोबाईल ॲप के बारें मे जाणकारी नही है. ऐसेही लोगो को कुछ जाणकारी देनेकी मैने यहापर कोषिश की है. मोबाईल ॲप डाऊनलोड करके और वापर करके आपको और विश्लेषणात्मक जानकारी प्राप्त होगी.)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке