यूपी SC/ST आयोग के सदस्य का छलका दर्द, कहा- 3 दिन में जमीन की पैमाइश नहीं की तो दूंगा धरना

Описание к видео यूपी SC/ST आयोग के सदस्य का छलका दर्द, कहा- 3 दिन में जमीन की पैमाइश नहीं की तो दूंगा धरना

#Aligarh



यूपी SC/ST आयोग के सदस्य का छलका दर्द, कहा- 3 दिन में जमीन की पैमाइश नहीं की तो दूंगा धरना

अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सदस्य ओम प्रकाश नायक का दर्द छलका पड़ा....दरअसल राजस्व विभाग से नाराज ओम प्रकाश नायक ने यहां तक कह दिया कि अगर तीन दिन में उनकी जमीन की पैमाइश कर नहीं दी तो वो डीएम आवास पर धरना देंगे...आपको बता दें कि आयोग के सदस्य ओम प्रकाश नायक अलीगढ़ के गांव चितरौली के निवासी हैं...विभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनका दर्द फूट पड़ा...उनका कहना है कि 2008 में उन्होंने जमीन खरीदी थी और पैमाइश के लिए 2012 से कई बार टीम गठित की गई...लेकिन उन्हें आज तक जमीन नहीं दी गई...अब फिर टीम गठित की गई है और अगर तीन दिन में जमीन नहीं मिली तो वह जिलाधिकारी आवास पर धरना शुरू कर देंगे...ओम प्रकाश नायक ने कहा कि जब वह बार-बार विभागों का चक्कर लगाते हैं तो उनकी यह हालत है...आम आदमी को कितनी परेशानी हो रही होगी...To Subscribe on Youtube:    / punjabkesariup  

Follow us on Twitter :
  / upkesari  

Like us on FB:
  / upkesari  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке