अपने प्‍यार के लिये कोई किस हद तक जायेगा... इसके बाद भयानक परिणाम सामने

Описание к видео अपने प्‍यार के लिये कोई किस हद तक जायेगा... इसके बाद भयानक परिणाम सामने

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' का ट्रेलर रिलीज हुआ
सीरीज में इंतकाम की कहानी दिखेगी और नफरत में प्यार जितनी शिद्दत होगी
'ठुकरा के मेरा प्यार' सीरीज को 22 नवंबर को OTT पर स्ट्रीम किया जाएगा

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स का दावा है कि जितनी शिद्दत प्यार में थी, उतनी ही नफरत इंतकाम में होगी। मोहब्‍बत से बदले तक का सफर 'ठुकरा के मेरा प्‍यार' इंतकाम की एक नई दिलचस्‍प कहानी है, जो भारत के ग्रामीण परिवेश को परदे पर साकार करती है।
प्‍यार, धोखे और बदले की यह कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखेगी। इस शो की कहानी दमदार है, जहां प्‍यार प्रतिशोध में बदल जाता है और धोखा मुक्ति की तलाश को बढ़ावा देता है।
ठुकरा के मेरा प्यार' की कहानी
'ठुकरा के मेरा प्यार' की कहानी कुछ यूं है- कुलदीप (धवल ठाकुर) एक होशियार युवक है और एक निम्न वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखता है। उसे एक प्रभावशाली चौहान परिवार की लड़की शानविका (संचिता बसु) से प्यार हो जाता है। उनका प्यार सामाजिक दबावों की वजह से टूट जाता है और इसके बाद भयानक परिणाम सामने आते हैं।
अपने प्‍यार के लिये कोई किस हद तक जा सकता है। श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित, इस अनोखी कहानी में प्रेम और उसे पाने के जुनून को दिखाया गया है। इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसे नए कलाकारों के साथ अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे मशहूर कलाकार हैं। इसके लेखक कमल पांडे हैं।
यह बोलीं संचिता बसु
संचिता बसु ने कहा, ''ठुकरा के मेरा प्यार' ऐसी कहानी है जो प्यार, धोखा, ताकत, पछातावा जैसी भावनाओं को जगाती है। मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि यह कहानी हर किसी के दिल को छूएगी, चाहे वे किसी भी उम्र के हों। इसमें वह पहलू है जिसे हर इंसान ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी महसूस किया है, लेकिन एक अनोखे ट्विस्‍ट के साथ, जो आपको अपनी जगह से बांधे रखेगा।'
#webseries #bollywood #love #film #actor #youtube #indianwebseries #comedy #series #netflix #actress #movies #trending #instagram #memes #shortfilm #hollywood #altbalaji #instagood #tv #ott #acting #movie #india #zee #mirzapur #indiefilm #drama #director #follow
#news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #noticias #berita #fashion #tv #update #football #usa #entertainment #sports #beritaterkini #newspaper #new #info #explore #business

Комментарии

Информация по комментариям в разработке