TCBTबिना जुताई की प्राकृतिक खेती में 13वाँ साल का गन्ना,भूमि उपचार बाद जिंदगी में एक बार गन्ना लगाएं

Описание к видео TCBTबिना जुताई की प्राकृतिक खेती में 13वाँ साल का गन्ना,भूमि उपचार बाद जिंदगी में एक बार गन्ना लगाएं

   • TCBTबिना जुताई की प्राकृतिक खेती में ...  

गन्ना उत्पादन
TCBT प्राकृतिक खेती
^^-----------^^-----------^^
कृषि भूमि स्वस्थ हो,
मिट्टी में जीवाणु हो,सोंधी महक आती हो,प्रति वर्ग फुट 3 केंचुए हो,
(जो TCBT भूमि उपचार प्राप्त किया जा सकता है।)
तो फिर
जिंदगी में एक बार ही गन्ना लगाना है,
किसान को गन्ना हर 2,3 साल में इसीलिए लगाना पड़ता है क्योंकि गन्ने की जड़ सड़ जाती है,तब निकलने वाले शकर्ष अच्छे से बढ़ नही पाते और उत्पादन देंने लायक नही रह पाते है इसीलिए किसान को बार बार हर 2,3साल में गन्ना लगाना पड़ता है।
लेकिन
TCBT भूमि उपचार पूर्ण हो जाये तब गन्ने की जड़ नही सड़ती है,पुरानी जड़े मरती है और नई स्वस्थ जड़े आ जाती है,
स्वस्थ जड़े अपने पौधे बनाते है।
और वर्ष दर वर्ष गन्ना निकलता रहता है।
ऐसे ही एक सेवानिवृत्त उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. नारोलिया जी ग्राम बघुवार जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश से है।
2009 में जब मेरा आपसे मिलना हुआ, खेत देखना हुआ तब देखा कि आपकी स्वस्थ है,मिट्टी में जीवाणु है केंचुये है तब 2009 में ही गन्ने के 6 वेरायटी आपके खेत मे लगवाया गया ।
और
इस खेत से हर वर्ष तब से केवल सिचाई करके गन्ना लिया जा रहा है।
श्री आर एस नारोलिया जी प्रारम्भ से मेरे शुभचिन्तक रहे है🌹🙏
इसके अलावा TCBT जैविक खेती के 2 और किसानों की सक्सेस स्टोरी देखें उक्त वीडियो में
और
1000क्युंटल प्रति एकड़ गन्ना उत्पादन की TCBT विधि देखें निम्न
इस यूट्यूब लिंक में👇

   • TCBT पद्धत्ति से प्रति एकड़ 1000 क्युं...  
🙏
ताराचन्द बेलजी

Комментарии

Информация по комментариям в разработке