Lucknow To Kanpur Train Journey | Gomti Superfast Express | AKBARPUR JUNCTION RAILFAN 🔥

Описание к видео Lucknow To Kanpur Train Journey | Gomti Superfast Express | AKBARPUR JUNCTION RAILFAN 🔥

Lucknow To Kanpur Train Journey | Gomti Superfast Express | AKBARPUR JUNCTION RAILFAN 🔥


लखनऊ रेलवे स्टेशन (LKO) को शुरू किया गया था 21 मार्च 1914 में 107 साल पहले । लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन 19वीं शताब्दी में दिल्ली के बाद उत्तर में अगला महत्वपूर्ण स्टेशन लखनऊ था यह अवध और रोहिलखंड रेलवे का मुख्यालय था लखनऊ से कानपुर तक पहली रेल लाइन अप्रैल 1867 मे बिछाई गई थी लखनऊ से कानपुर तक की दूरी 74 किलोमीटर है लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर 9 प्लेटफार्म और 18 पटरिया है।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में 70 लाख रुपए लगे जो आज 2021 में 2 मिलियन डॉलर यानी 14 करोड़ रुपए के रूप में बना एक खूबसूरत रेलवे स्टेशनो में एक है लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन की रूप रेखा जेएच हॉर्निमैन द्वारा तैयार की गई थी।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ कानपुर रेलवे लाइन
लखनऊ सीतापुर लखीमपुर पीलीभीत बरेली कासगंज रेलवे लाइन
वाराणसी जौनपुर अकबरपुर फैजाबाद बाराबंकी रेलवे लाइन
वाराणसी रायबरेली लखनऊ रेलवे लाइन
वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे लाइन
लखनऊ गोरखपुर रेलवे लाइन
लखनऊ मुरादाबाद रेलवे लाइन को जोड़ती है जिस कारण यात्रियों को अत्यधिक सुविधा रेल मंत्रालय द्वारा प्रदान होती है।


कानपुर सेंट्रल (CNB) रेलवे स्टेशन को शुरू किया गया था 1930 में और इसे इलेक्ट्रीफाइड किया गया था 1972 में। कानपुर सेंट्रल पर प्लेटफार्म की संख्या 10 और पटरियो की संख्या 14 है।
कानपुर सेंट्रल को कानपुर नॉर्थ बैरक के नाम से भी जाना जाता था कानपुर सेंट्रल 5 केंद्रीय भारतीय रेलवे स्टेशनों में से एक है कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के हावड़ा जंक्शन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद तीसरा सबसे व्यस्त और प्रमुख स्टेशनो मैं एक है या दुनिया में सबसे बड़े इंटरलॉकिंग रूट सिस्टम का रिकॉर्ड भी रखता है जिनमें राजधानी शताब्दी दुरंतो हमसफर तेजस वंदे भारत सुपर फास्ट ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है।
कानपुर लोको शेड में Wap4 Wap7 Wag7 और Wag9 जैसे इलेक्ट्रिक इंजन है जिनकी संख्या 225 से अधिक है।



गोमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02419 सुबह लखनऊ रेलवे स्टेशन से 5 :25 पर निकलती है और 8 घंटे 35 मिनट मे 513 किलोमीटर की दूरी तय कर के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पहुंचती है गोमती एक्सप्रेस की औसतन स्पीड स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है गोमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच में 14 स्टेशनो पर रुकती है गोमती एक्सप्रेस कानपुर इटावा फिरोजाबाद हाथरस अलीगढ़ गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली को पहुंचती है।


Your Queries :-
gomti express at 130 kmph
gomti express Lucknow to Kanpur
gomti express full journey
AKBARPUR JUNCTION RAILFAN


#LucknowtoKanpurtrainjourney
#Gomtisuperfastexpress
#AKBARPURJUNCTIONRAILFAN

THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO 🔥
SUBSCRIBE NOW

Комментарии

Информация по комментариям в разработке