ईश्वर कंहा बैठा है आपकी कुंडली में : जानकारी लेवे.

Описание к видео ईश्वर कंहा बैठा है आपकी कुंडली में : जानकारी लेवे.

*************ईश्वर की खोज***********

जन्म कुंडली में ईश्वर कंहा बैठा है....?

यह सर्वमान्य है कि प्रत्येक प्राणी में ईश्वर का अंश मौजूद है....इसलिये तो कहा गया है की "यद पिण्डे...तद ब्रह्माण्डे"
जन्म कुंडली के माध्यम से अगर यह पता लगाना हो कि इस जातक में "ईश्वर का कितना अंश" है...अर्थार्त इस जातक पर ईश्वर की कितनी मेहरबानी है.
यह समझने के लिए हमे दो ग्रहों को देखना पड़ता है.
(1)गुरु ग्रह:-
"गुरु ग्रह" ईश्वर प्रदत्त ज्ञान का सूचक है.....कोई इंसान कितना आध्यात्मिक और देवतुल्य है.....यह जन्म कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति से पता चलता है.
और इसका ईश्वर से कितना सीधा संपर्क और तारतम्य है....या इसमें ईश्वर कितने प्रतिशत समाया हुआ है.
(2)बुध ग्रह:-
बुध ग्रह से पता लगता है कि इस जातक ने जीवन मे कितना ज्ञान अर्जित किया है....जो शिक्षा स्कूल,कॉलेज, और गुरुकुल के प्राप्त होता है....वह बुध ग्रह से पता लगता है.
बुध ग्रह का... ईश्वर से संपर्क का कोई सम्बन्ध नही है...यह ज्ञान दुनियादारी में काम आता है......ईश्वर प्राप्ति में नही.
जैसे कि विदित है .जन्म कुंडली 12 भाव होते है....
*पहला भाव लग्न कहलाता है.
*1,4,7,10 ये चारों भाव केंद्र कहलाते है.
*5,9 भाव ..ये त्रिकोण कहलाते है
ऊपरोक्त सभी "शुभ भाव" होते है
*6,8,12 ये त्रिक भाव कहलाते है...ये अशुभ भाव होते है.
सम्पूर्ण विषय समझने के लिए सलग्न वीडियो को विस्तार से देखे...और विषय वस्तु को समझने की कोशिश करे.
आज विषय बहुत ही ज्ञानपूर्ण और गरिष्ठ है.


अमर सिंह चौहान (राजऋषि)
9461504201
राजपरिवार:साँवतसर-साँचोर रियायत

#जन्म कुण्डली में भगवान #जन्म में भगवान कंहा बैठा है #Astrology #amarastrology #rajrishi#राजऋषि#अध्यात्म#आध्यात्मिकता#गुरु#जीवनगुरु#अध्य्यात्मिक गुरु #ज्योतिष #ज्योतिषाचार्य #अमरज्योतिष #

Комментарии

Информация по комментариям в разработке