Special Report - Times of hardship in Bundelkhand | भूखा-प्यासा बुंदेलखंड

Описание к видео Special Report - Times of hardship in Bundelkhand | भूखा-प्यासा बुंदेलखंड

अपनी वीरता और शानदार धरोहरों के लिए विख्यात बुंदेलखंड इलाका अभूतपूर्व सूखा और जल संकट से जूझ रहा है। तमाम इलाकों से बडी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं और अकाल से काफी पशु दम तोड़ रहे हैं। भारी गरीबी कृषि संकट से इलाका बेहाल और भूख से मौतें तक हो रही हैं। लेकिन सरकार की तरफ से न तो ठोस राहत नजर आ रही है न ही बेहतर जल प्रबंधन और भविष्य की रणनीति।
बुंदेलखंड श्रीलंका जितना बड़ा है और खजुराहो जैसी विश्व धरोहर से लेकर 200 से अधिक किले और शानदार महल हैं। आजादी की लड़ाई और करीब हर क्षेत्र में बुंदेले अग्रणी रहे हैं। बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश के सात और मध्य प्रदेश छह जिले आते हैं। यहां की हीरा और तमाम अमूल्य खनिजों से भरी है। राज्य सभा टीवी ने अपनी श्रंखला प्यासी धरती, प्यासे लोग के तहत इसके करीब सभी प्रमुख प्रभावित इलाकों की जमीनी पड़ताल इस रिपोर्ट में की है।

Anchor: Arvind Kumar Singh

Комментарии

Информация по комментариям в разработке