आप हमारे द्वारा निम्नलिखित प्राण प्रतिष्ठा युक्त माला प्राप्त कर सकते हैं उचित मूल्य पर निचे दिए गए नंबर पर Whatsapp / Telegram पर मेसेज कर ।
1. रुद्राक्ष माला
2. मूंगा माला
3. कमलगट्टा माला
4. स्फ़टिक माला
5. तुलसी माला
6. चंदन माला
7. काला हकीक माला
8. मुंड माला
9. वैजंती माला
10. हल्दी माला
माला संस्कार सामग्री |
माला ( जो भी माला आपको सिद्ध करनी है )
ताम्बा / पीतल का पात्र (थाली)
पीपल के पेड़ के नौ पत्ते
पंचगव्य (दूध-दही-गोबर-गौमूत्र-घी)
गंगाजल,अक्षत,धुप-दीप
माला संस्कार विधि |
तांबा या पीतल के पात्र (थाली) में पीपल के नौ पत्ते लेकर उनका अष्टदल बनाये (आठ पत्तों से कमल बनाये और एक पत्ता बीच में रखे)
बीच के पत्ते पर माला रख दें | फिर माला के सुमेरु को पकड़ें (जहाँ से माला शुरू होती है वो भाग) और निम्न मंत्र का उच्चारण करे और उसी समय माला को पंचगव्य से स्नान कराये
ॐ अं आं इं ईं उं ऊं त्रृं ऋं लृं ऌं एं ऐं ओं औं अं अः कं खं गं घं ङं चं छं जं झं ञं टं ठं डं ढं णं तं थं दं धं नं पं फं बं भं मं यं रं लं वं शं षं सं हं क्षं |
इस मंत्र को बोलकर माला को धोये |
ॐ सद्योजातं प्रपद्यामि सद्योजाताय वै नमो नमः |
भवे भवे नाति भवे भवस्व मां भवोद्भवाय नमः ||
इसके बाद गंगाजल से माला को स्वच्छ करले (धोले) |
पश्चात माला को कुमकुम या चन्दन से तिलक करे - थोड़े अक्षत चढ़ाये-फिर निम्न मंत्र बोले |
ॐ वामदेवाय नमः |
ज्येष्ठाय नमः |
श्रेष्ठाय नमो |
रुद्राय नमः |
कलविकरणाय नमो |
बलविकरणाय नमः |
बलाय नमो बल प्रमथनाय नमः |
सर्वभूत दमनाय नमो मनोन्मनाय नमः ||
माला के आगे धूप अर्पण करे |
पश्चात माला को प्रार्थना करे |
ॐ ऐं अक्षमालिकायै नमः |
ॐ मां माले महामाये सर्वशक्तिस्वरूपिणीम |
चतुर्वर्गस्त्वयी न्यस्तः तस्मान्मे सिद्धिदा भव ||
ॐ अक्षमालाधिपतये सुसिद्धिं देहि देहि सर्वमन्त्रार्थ साधिनी साधय साधय सर्वसिद्धिं परिकल्पय परिकल्पय में स्वाहा |
ॐ अविघ्नं कुरु माले त्वं गृह्णामि दक्षिणे करे |
जपकाले च सिध्यर्थं प्रसीद मम सिद्धये ||
इस वैदिक विधान से माला को संस्कारित करे फिर सबसे पहले अपने गुरु एवं इष्टदेवता के मंत्र की प्रथम माला करे उसके बाद एक शुद्ध घी का दीपक लगा कर माला को शिवलिंग पर 24 घंटो हेतु रख दें ।
माला पूर्ण प्राण प्रतिष्ठा युक्त है अब ।
SHIV GAYATRI MAHATANTRA
आप हमसे यह मूल एवं तंत्रोक्त साधना एवं भक्ति विधि सिख सकते हैं एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।
1. शिव (महाकाल, रूद्र,अघोरेश्वर) साधना
2. गायत्री (दस महाविद्या , नवदुर्गा) साधना
3. भैरव (काल भैरव ,बटुक एवं स्वर्णाकर्षण भैरव)
4. वैष्णव (श्री विष्णु,श्री कृष्ण,श्री नरसिंह)साधना
5. श्री हनुमान जी एवं श्री गणेश जी की साधना
6. माँ अष्ट लक्ष्मी एवं माँ अघोर लक्ष्मी साधना
7. नवग्रह साधना (मूल साधना एवं तांत्रिक साधना)
8. योगिनी,अप्सरा,यक्षिणी (केवल सात्विक/राजसिक)
9. इसके अतिरिक्त हर देवीय शक्ति की साधना / भक्ति
10. शमशानी साधना एवं किसी भी प्रकार कि तामसिक और उग्र विद्या नहीं सिखाई जाती है , न हमारे द्वारा किसी भी स्थिति में किसी हेतु षट्कर्म किया जाता है ।
1-9
( कवच निर्माण एवं यंत्र निर्माण भी सिखाया जाता है )
1-7
(साधना सिखाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता केवल CALL APPOINTMENT का शुल्क लागु होता है )
8
तंत्रोक्त विधि से सात्विक एवं राजसिक योगिनी, अप्सरा और यक्षिणी साधना सिखने का शुल्क अलग से होता है , जिसके अंतर्गत आप गुप्त मंत्र , यंत्र निर्माण एवं सम्पूर्ण साधना विधि सिख सकते हैं ।
PRARAMBHIK SADHNA में सीखिये साधना की मूलभूत शुरुआत जैसे पवित्रीकरण, आचमन, प्राणायाम, न्यास, पृथ्वी पूजन, दीपक पूजन, संकल्प पूजन , गुरु पूजन, पंचदेव पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, भैरव पूजन साथ हीं सीखिये शरीर बंधन , दिशा बंधन एवं आसन बंधन । (शुल्क लागु)
KUNDALI MAKING AND HOROSCOPE DETAILS ALSO PROVIDED
जन्म पत्री निर्माण भी किया जाता है , साथ हीं आपके चल रहे ग्रह-गोचर, दशा, नक्षत्र कि जानकारी भी दी जाती है एवं मंगल दोष, पित्र दोष, शनि साढ़े साती एवं कालसर्प दोष कि स्थिति बताई जाती है जिसका उपाय एवं दान की प्रक्रिया भी सिखाई जाती है । (शुल्क लागु )
आप हमसे साधना कि सामग्री जैसे प्राण प्रतिष्ठा युक्त माला, कवच एवं यंत्र आदि भी प्राप्त कर सकते हैं ।
हमसे आजीवन जुड़ने हेतु आप हमारे
SHIV GAYATRI MEMBERSHIP
से जुड़ सकते हैं और आजीवन साधना एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं , जिसका एक शुल्क प्रतिमाह लागु है ।
हमसे संपर्क हेतु आप CALL APPOINTMENT लेकर गुरुदेव से बात कर सकते हैं, जिसका शुल्क लागु होता है
+91 620 486 5121 WHATSAPP/TELEGRAM
I.S.T. 10:00 AM TO 07:00 PM ( समय )
(कृपया पहले Whatsapp/Telegram पर मैसेज कर CALL APPOINTMENT ले लें उसके बाद आपके द्वारा निर्धारित समय पर हमारे द्वारा कॉल किया जायेगा अन्यथा किसी का भी कॉल नहीं उठाया जाता है, बार बार कॉल न करें )
हर हर महादेव जय माँ गायत्री जय जय गुरुदेव
SHIV GAYATRI MAHATANTRA
ALL _ RIGHTS _ RESERVED _ UNDER YOUTUBE _ GUIDELINES_ POLICY _ OF_ PEOPLE _ AND BLOG TERMS
ALSO_ DISCLAIMER TO COPYRIGHT_ UNDER_ SECTION 107 OF_ COPYRIGHT_ ACT_ 1976 FOR _PREACHING _ DIVINE & SPIRITUAL _KNOWLEDGE _ OF _ SADHNA _
Информация по комментариям в разработке