VDO Computer Classes 2025
कंप्यूटर सम्पूर्ण सिलेबस 2025
Telegram link:-
https://t.me/Adharrevisionclassesoffi...
about class:-
राजस्थान VDO भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए यह वीडियो बेहद महत्वपूर्ण है। इस वीडियो में आपको कंप्यूटर का सम्पूर्ण सिलेबस (Complete Syllabus) और शॉर्ट नोट्स (Short Notes) लाइन टू लाइन कवर करवाया गया है। जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 (Rajasthan VDO Bharti 2025) में कंप्यूटर विषय से लगभग 10 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं और सही तैयारी से यह पूरे के पूरे अंक आसानी से हासिल किए जा सकते हैं। इस वीडियो को ध्यान से देखने के बाद आपको कंप्यूटर के सभी टॉपिक एक ही जगह पर संपूर्ण रूप से मिल जाएंगे।
इस वीडियो में शामिल टॉपिक्स – 1. कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer) 2. कंप्यूटर का संगठन (Computer Organization) जिसमें RAM, ROM, File System, Input Device, Software 3. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध (Relationship between Hardware & Software) 4. Operating System 5. MS Office जिसमें MS Word, MS Excel और MS PowerPoint को विस्तार से समझाया गया है।
कंप्यूटर की विशेषताओं में हमने Speed, Accuracy, Automation, Diligence, Storage Capacity, Versatility, Communication, Reliability जैसे मुख्य पॉइंट्स को शामिल किया है। यह प्रश्न अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
कंप्यूटर संगठन (Computer Organization) में RAM और ROM का अंतर, Primary और Secondary Memory, File System की कार्यप्रणाली, Input Device जैसे Keyboard, Mouse, Scanner, MIC, OMR, OCR तथा Software के प्रकार – System Software, Application Software, Utility Software आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध वाले टॉपिक में यह समझाया गया है कि हार्डवेयर कंप्यूटर की Physical इकाई है जबकि सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को कार्य करने का निर्देश देता है। परीक्षा में अक्सर इस पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे – सॉफ्टवेयर के प्रकार, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के उदाहरण, दोनों का पारस्परिक संबंध आदि।
Operating System वाले भाग में DOS, Windows, Linux, UNIX जैसे सिस्टम की मूलभूत जानकारी, Operating System के कार्य जैसे File Management, Process Management, Memory Management, Input-Output Device Control आदि को शामिल किया गया है। यह भाग कंप्यूटर की रीढ़ की हड्डी माना जाता है।
MS Office वाले भाग में MS Word (Document Creation, Formatting, Mail Merge, Page Layout), MS Excel (Worksheet, Formula, Functions, Charts, Data Handling), MS PowerPoint (Slide Creation, Animation, Presentation Tools) को प्रैक्टिकल दृष्टि से समझाया गया है। VDO Exam में इनसे जुड़ी Practical आधारित MCQ अक्सर पूछे जाते हैं।
Rajasthan VDO Bharti 2025 Computer Syllabus को लेकर यह वीडियो उन सभी स्टूडेंट्स के लिए मददगार है जो कम समय में Smart Study करके Selection पाना चाहते हैं। अगर आप Computer Short Notes PDF भी चाहते हैं तो हमारे चैनल पर जुड़े रहें।
इस वीडियो से आपको क्या मिलेगा –
Computer का Complete Syllabus
One Hour में 10 Marks पक्के करवाने वाले Short Notes
VDO Exam Previous Year Paper आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न
MS Office, Operating System, Hardware & Software से जुड़े 100% Sure Questions
Easy Language में सम्पूर्ण कंटेंट
यह वीडियो केवल Rajasthan VDO 2025 के लिए ही नहीं बल्कि RSMSSB और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Rajasthan Patwari, Gram Sevak, RPSC, REET, 1st Grade, 2nd Grade Teacher Exam, Lab Assistant, Junior Assistant, LDC और SSC Exams में भी उपयोगी है।
इस वीडियो को देखने के बाद आपकी कंप्यूटर की तैयारी पूरी तरह से मजबूत हो जाएगी। हम आपको गारंटी देते हैं कि यदि आपने यह वीडियो और इसमें दिए गए शॉर्ट नोट्स अच्छे से पढ़ लिए तो VDO Exam 2025 के Computer Section में आप पूरे 10 अंक प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan VDO Bharti 2025,
VDO Exam 2025 Computer,
Rajasthan VDO Computer Syllabus,
VDO Computer Short Notes,
RSMSSB VDO 2025,
Rajasthan Gram Sevak Bharti 2025, Computer Short Notes in Hindi,
VDO Computer Important Questions, Rajasthan VDO Computer Preparation, Computer Syllabus for VDO Exam 2025.
vdo computer classes
aadhar revision classes
computer for vdo exam
vdo computer
computer for vdo vdo classes 2025
vdo classes online
vdo exam computer
vdo syllabus 2025 computer
computer vdo exam
computer one shot
adhar revision classes
इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि सभी को Rajasthan VDO Bharti 2025 की तैयारी में मदद मिल सके। चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें ताकि आपको आने वाले सभी महत्वपूर्ण क्लासेज की नोटिफिकेशन समय पर मिलती रहे।
yours queries:-
#vdo2025
#gramsevak
#computer
#computerclass
#computernotes
#rsmssb
#rsmssb2025
#adharrevisionclasses
Информация по комментариям в разработке