ज़िला प्रशासनउत्तरकाशी की दमनात्मक कार्यवाही से तंगआकर डीएमऑफिस केसामने बरामदे मेंबैठे धरन-सत्याग्रही

Описание к видео ज़िला प्रशासनउत्तरकाशी की दमनात्मक कार्यवाही से तंगआकर डीएमऑफिस केसामने बरामदे मेंबैठे धरन-सत्याग्रही

12 अगस्त 2024 की अवैध गिरफ़्तारी के बाद से प्रतिदिन ज़िला प्रशासन उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ऑडिटोरियम के सामने के छायादार आँगन में कोई न कोई सरकारी या निजी वाहन खड़ा करवा रहा है, ताकि बैठने की जगह न मिलने पर ग्रामीण सत्याग्रही धूप और बारिश से परेशान होकर पेयजल एवं जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अपने धरना-सत्याग्रह को समाप्त कर दें और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उठ रही आवाज़ ना उठ सके।

एक माह तक ज़िला प्रशासन उत्तरकाशी की दमनात्मक कार्यवाही सहने के बाद 12 सितंबर 2024 को जनसंगठन गाँव बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में कई गाँवों के ग्रामीण सत्याग्रही जिला कलेक्ट्रेट उत्तरकाशी में डीएम ऑफिस के सामने खुले बरामदे में बैठ गये तथा धरना स्थल से गाड़ी हटाने की मांग उठाई।

जनसंगठन गाँव बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष अभिषेक जगूड़ी ने बताया की पिछले एक माह में धरना स्थल से गाड़ियां हटवाने के लिए ज़िला प्रशासन उत्तरकाशी कई बार लिखित और मौखिक निवेदन किया गया लेकिन, ज़िला प्रशासन उत्तरकाशी ने कोई ध्यान नहीं दिया। तब जनता को मजबूर होकर और ज़िला प्रशासन उत्तरकाशी की दमनात्मक कार्यवाही से तंग आकर डीएम ऑफिस के सामने खुले बरामदे में बैठना पड़ा।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке