FAKE ED Raid Viral Video | फ़र्जी रेड | Fake Ed raid in Jewellers house in Mathura

Описание к видео FAKE ED Raid Viral Video | फ़र्जी रेड | Fake Ed raid in Jewellers house in Mathura

Video: Alert Mathura Businessman Foils 'Special 26'-Style ED Raid At Residence, Police Hunt On To Nab Fake Officials
The fake ED officials were also carrying a 'search warrant' with them. They identified themselves as ED officials and claimed that three of them were from the ED and that the fourth person was a police inspector. The alert businessman realised something was amiss by looking at the body language of the four men. He raised an alarm and soon his neighbours gathered which unsettled the four men.

Agra Police issue advisory after Fake Ed raid in Jewellers house in Mathura, Video#Agra
By News August 31, 2024 0 Comment
आगरालीक्स…..Agra News : आगरा पुलिस ने मथुरा में ज्वैलर के घर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर छापा मारने की घटना के बाद एडवाइजरी जारी की है। व्यापारी जरूर पढ़ लें, ईडी, सीबीआई सहित अन्य के छापे पर पुलिस को फोन करें।
मथुरा में शुक्रवार को ज्वैलरी अश्वनी अग्रवाल के घर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर दो महिलाओं सहित पांच लोग पहुंचते थे, सजगता से वे बच गए। इसके बाद आगरा पुलिस ने व्यापारियों, सराफा कारोबारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ( Agra Police issue advisory after Fake Ed raid in Jewellers house in Mathura, Video)



ये है पूरा मामला
शुक्रवार 30 अगस्त 2024 की सुबह 6.30 बजे की है. मसानी रोड स्थित राधा आर्चिड कालोनी मेें सराफा कारोबारी अश्वनी अग्रवाल रहते हैं. सुबह इनके घर एक कार से दो महिलाओं सहित पांच लोग पहुंचे. इनमें एक व्यक्ति ने दरोगा की वर्दी पहनी थी. अश्वनी अग्रवाल ने पूछा तो दरोगा ने खुद को गोविंदपुरम थाने से आने की बात कही और जबकि बाकी ने कहा कि वह दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय से आए हैं. उन्होंने सर्च वारंट दिखाया. दरोगा ने मथुरा के गोविंदनगर थाना के अलावा गोविंदपुरम बताया. इस पर अश्वनी को कुछ शक हो गया.



शक होने पर मचाया हल्ला
सराफा कारेाबारी को शक हुआ तो वह पड़ोस के रने वाले मेयर विनोद अग्रवाल के घर हपुंचे. इसके बाद शोर मचा दिया कि उनके घर बदमाश आ गए हैं. इस पर मेयर सहित कई कॉलोनी के लोग वहां जुटने लगे. यह देखकर पांचों लोग कार में सवार होकर वहां से भाग निकले. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी में एक व्यक्ति की फुटेज आ गई है. सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस तलाश कर रही है.



ये एडवाइजरी जारी की
●आपके घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि पर कोई भी टीम छापेमारी या जांच के लिए आती है, तो पहले संबंधित थाने से इस बात की पुष्टि करें।
● किसी भी संदिग्ध टीम या व्यक्ति द्वारा छापेमारी के नाम पर आपके घर आने पर उनके दस्तावेज और पहचान की पूरी जानकारी प्राप्त करें।
● कोई भी कारोबारी अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि से अधिक कैश/ज्वैलरी लेकर जाते हैं तो सुरक्षा के लिए संबंधित थाने को बताएं।



● छापा मारने आई टीम की पुष्टि अपने इलाके के थाने से करें। कोई सर्च वारंट दिखाए तो उस पर तब तक भरोसा नहीं करें जब तक इलाका पुलिस नहीं आ जाए।
● अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में काम करने वाले कर्मचारियों और अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षा नियमों और प्रक्रियाओं के संबंध में समय-समय पर जागरूक करें।
● घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке