बिहार दरभंगा में 22 से 24 दिसंबर बिहार राज्य सम्मेलन सी पी एम का महारैली एतिहासिक होगा काoललन चौधरी

Описание к видео बिहार दरभंगा में 22 से 24 दिसंबर बिहार राज्य सम्मेलन सी पी एम का महारैली एतिहासिक होगा काoललन चौधरी

एक नजर खबर का असर दरभंगा में 24 वा बिहार राज्य सम्मेलन महारैली भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई (एम) राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती जिला सचिव अविनाश ठाकुर गुदरी स्थित सीपी आई(एम )जिला कार्यालय प्रांगण में संयुक्त प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 22 से 24 दिसंबर को प्रस्तावित राज्य सम्मेलन एवं सम्मेलन के अवसर पर 22 दिसंबर को आयोजित महा रैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारी में पूरी पार्टी में थोड़ी ताकत झोंक दिया हैसम्मेलन के स्थल का नामकरण कामरेड सीताराम येचुरी सम्मेलन हॉल, का नामकरण कामरेड विजयकांत ठाकुर और रैली के मंच का नामकरण कामरेड हृदय नारायण यादव के नाम पर किया गया है।
सम्मेलन शुरू होने से पूर्व आयोजित रैली को सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद कामरेड ए. विजय राघवन, ऐतिहासिक किसान आंदोलन की चर्चित राष्ट्रीय नेता एवं पोलित ब्यूरो सदस्य डॉक्टर कॉमरेड अशोक धवले, केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं राजस्थान के सांसद अमराराम, देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन सीटू के संयुक्त सचिव और सीपीआई (एम) केंद्रीय कमेटी सदस्य, महिला नेत्री कामरेड ए. आर. सिंधु संबोधित करेंगे। रैली के बाद झंडोत्तोलन एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद तीन दिवसीय सम्मेलन की कार्रवाई शुरू होगी।
सम्मेलन में कुल 525 प्रतिनिधि और 50 दर्शक शामिल होंगे, जिनके रहने का इंतजाम हाउसिंग कॉलोनी स्थित सात फेरे और लहेरियासराय मिडिल स्कूल के सामने दरबार में किया गया है। 100लाल वर्दीधारी वॉलंटियर को रैली एवं सम्मेलन में तैनात किया जाएगा। रैली की तैयारी के लिए पार्टी की ओर से लगातार 3 महीने से काम चल रहा है। लगभग 155 ब्रांच सम्मेलन और 15 लोकल सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। सम्मेलन के मौके पर पार्टी के शहीद एवं दिवंगत नेताओं के नाम 16 दिसंबर से शहीद रथ निकाला गया। शहीद और दिवंगत नेताओं के गांव पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके स्मारक पर माल्यार्पण के बाद दिवंगत नेताओं की पत्नियों को सम्मानित किया गया। शहीद रथ 22 दिसंबर को पूरे जिले से घूमते हुए पोलो मैदान पहुंचेगा।
सम्मेलन के अवसर पर रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में बाढ सुखार का स्थाई निदान डीएमसीएच की कुव्यवस्था मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने जमीन रोजगार आशा ममता रसोईया सफाई कर्मी को नियमित करने अशोक पेपर मिल रैय्याम सकरी चीनी मिल चालू करनेआदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगीरैली की व्यापक तैयारी और प्रचार-प्रसार किया गया है। रैली और सम्मेलन में जनवादी संस्कृति मोर्चा जनवादी गीत एवं आंदोलन संघर्ष से जुड़े नाटक की प्रस्तुति करेंगे प्रतिनिधियों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए है 24वें तीन दिवसीय प्रस्तावित राज्य सम्मेलन (22 से 24 दिसंबर) के मौके पर
पूरे शहर और शहर में आने वाली ग्रामीण सड़कों को लाल झंडों से सजाया गया है। वर्ष 1998 में राज्य सम्मेलन हुए थे उनके बाद दरभंगा जिले में राज्य सम्मेलन आयोजित किए गए हैं प्रेस वार्ता में सीपी आई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड श्याम भारती सीपीएम जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू थेनरेंद्र मंडल शामिल
श्याम भारती

Комментарии

Информация по комментариям в разработке