छात्रों के बीच लोकप्रिय हो चुका है हटिया आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस

Описание к видео छात्रों के बीच लोकप्रिय हो चुका है हटिया आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस

यह ट्रेन आसनसोल से हटिया के मध्य चलती है. आसनसोल से शुरू होकर के या ट्रेन झारखंड के सात अन्य जिलों को जोड़ती है. अभी है ट्रेन सप्ताह में 5 दिन ही चलती है. मंगलवार और शुक्रवार को यह ट्रेन नहीं चलती है.यह ट्रेन हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ और रांची को आपस में बहुत ही मजबूती से जोड़ती है. पश्चिम बंगाल से भी यह ट्रेन जोड़ती है. हजारीबाग से रांची और हटिया जाने के लिए मात्र दो एक्सप्रेस ट्रेन है एक ही इंटरसिटी और दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस. वंदे भारत का किराया आम रेल यात्रियों के पहुंच से बाहर है. जबकि यह ट्रेन आम और खास सभी के पॉकेट को राहत देती है. विशेष कर छात्र-छात्राओं और निम्न मध्य वर्ग के रेल यात्रियों के लिए यह ट्रेन वरदान की तरह है. कम किराया में इस ट्रेन से ये यात्रा कर सकते हैं.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке