Garhi Temple Padawali, Morena, Madhya Pradesh (गढ़ी मंदिर, पड़ावली) l Dr Lallesh Kumar

Описание к видео Garhi Temple Padawali, Morena, Madhya Pradesh (गढ़ी मंदिर, पड़ावली) l Dr Lallesh Kumar

यह मंदिर ग्वालियर से लगभग 35 किलो मीटर दूर मुरैना जिले के पढावली गाँव के पास गढी में स्थित है. यह मंदिर 20-25 फीट ऊँचे टीले पर स्थित है और ज्यादातर मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. मंदिर में केवल मुखमंडप अथवा रंगमंडप ही शेष बचा है. मंडप में चारों ओर कक्षासन बने हुए हैं और मंडप स्तंभों पर खड़ा हुआ है. मंदिर किस देवता को समर्पित हैै यह स्पष्ट नहीं है. यह मंदिर लगभग 10-11 सती ईस्वी का माना जाता है. मंदिर का मुख पश्चिम दिशा की ओर रहा होगा. मंदिर की ceiling में विभिन्न पौराणिक कथाओं से संबंधित मूर्तियों का निर्माण किया गया है. इसमें प्रमुख रूप से कृष्ण लीला और शिव विवाह, सूर्य, चामुंडा आदि पूर्ण कथानक के साथ उत्कीर्ण हैं. इस प्रकार के अलंकरण बहुत ही कम मंदिरों में दिखाई देते हैं. इस मंदिर पर उत्कीर्ण मूर्तियाँ खजुराहो के समान प्रतीत होती हैं. मंदिर के पास गढ़ी का निर्माण 19 वी शताब्दी में गोहद के जाट राणाओं द्वारा किया गया था. स्थानीय भाषा में छोटे से किले को गढ़ी कहा जाता है.

यहाँ से प्राप्त Sculptures गूजरी महल संग्रहालय और भारतीय पुरातत्व संग्रहालय किले में सुरक्षित हैं. यहाँ से जैन धर्म के अवशेष भी प्राप्त हुए हैं. विक्रम संवत 1332 के अभिलेख से एक मंडप के निर्माण की जानकारी प्राप्त होती है. यह अभिलेख वर्तमान में गुज़री महल संग्रहालय में सुरक्षित हैं. मंडप के स्तंभो पर उत्कीर्ण लेख में भक्तिनाथ जोगी एवं मगरध्वज जोगी 700 की जानकारी होती है. गढ़ी परिसर में एक कुआं और वावडी का निर्माण भी किया गया है. मंदिर के कुछ हिस्सों का उपयोग किले की दीवार बनाने में किया गया है, मंदिर के अवशेष आज भी दीवारों में दिखाई दे रहे हैं. मंदिर के क्षतिग्रस्त होने का कारण पास हो रहा अवैध पत्थरों का खनन और विस्फोट है.

अलेक्जेंडर कनिंघम ने 1880 में इस क्षेत्र का भ्रमण किया था और मंदिर के संबंध में जानकारी प्रदान की. वर्ष 2006 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मंदिर के conservation का कार्य किया. यही से बटेसर, मितावली और सिहोनियां का visit किया जा सकता है.

Music:From My Heart
Musician:BDKSonic

#gwalior
#madhyapradesh
#morena
#temple
#shivtemple
#tourism
#padawali

Комментарии

Информация по комментариям в разработке