कौए के बताये हुए 13 शुभ संकेत | कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन | Crow Gestures As Per Hindu Beliefs

Описание к видео कौए के बताये हुए 13 शुभ संकेत | कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन | Crow Gestures As Per Hindu Beliefs

कौए के बताये हुए 13 शुभ संकेत | कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन | Crow Gestures As Per Hindu Beliefs



1)ऐसी मान्यता है अगर कौआ यदि भूमि खोदता हुआ नजर आये तो भारी लाभ होता है।

2)वैशाख के महीने में जब कौआ हरेभरे वृक्ष के ऊपर अपना घोंसला बनाए तो इससे वर्षा के आने का संकेत मिलता है।

3)अगर कौआ मुंह में रेत, अनाज, गीली मिट्टी, या फल-फूल भरकर आपके घर तक ले आये , तो ये एक अचानक होने वाली धनप्राप्ति का संकेत है।

4)यात्रा के समय अगर रास्ते में कौआ क‌िसी बर्तन में मुँह डूबा कर पानी पीते हुए ‌द‌िख जाए तो यह धन लाभ का संकेत है। आपकी यात्रा अवस्य सफल होगी।

5)सूर्योदय के समय आपके घर के सामने अगर कौआ बोलता है तो यह आपकी प्रतिष्ठा तथा धन में वृद्धि का सूचक है।

6)ठीक दोपहर के पहले अगर पूर्व या उत्तर द‌िशा से, पेड़ पर बैठे कौए का स्वर सुनाई दे, तो इसे स्‍त्री सुख का भी यह संकेत म‌ाना गया है।

7)प्रातःकाल में कौआ आकर पांव से स्पर्श कर जाए तो यह आपके उन्नति और धन प्राप्ति के संकेत है।

8)आपके सुबह सुबह सोकर उठने के बाद घर पर कौआ आये कांव-कांव की रट लगाए , तो ये किसी अतिथि के आगमन का संकेत है।

9)रास्ते में आपको अगर दो कौए , एक-दूसरे के मुंह में भोजन देते दिखाई दे ,तो ये शुभ संकेत है।

10)रास्ते में जाते समय कौआ यदि तोरण पर बैठा हुआ दिखाए दे मनोवांछित फल मिलता है

11)यात्रा पर जाते समय कौआ अगर मधुरवाणी बोलता हुआ आपके दाहिनी तरफ से निकल कर, उसी तरफ से उड़ता हुआ चला जाए तो आपका कार्य पूर्णतः सफल होगा।

12)अगर आपको कौआ चोंच में किसी वस्त्र का टुकड़ा लेकर उड़ता दिखाई पड़े तो ये शुभ संकेत है।

13)मार्ग में अगर आप कौआ को मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा ल‌िए देखते हैं, तो आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने का संकेत मिलता है।

14)अगर स्त्री के सिर पर पानी का घड़ा रखा हो और उस पर कौआ आ कर बैठ जाए तो ये उस स्त्री के लिए शुभ संकेत है ।




#crow
#goodnews
#benifits


Thanks For Watching ❤️

Комментарии

Информация по комментариям в разработке