Akabr Tomb मुगलों की बेटियां कुंवारी क्यों रहती थी? क्यों मुगलों को अपनी सत्ता छीनने का डर रहता था?

Описание к видео Akabr Tomb मुगलों की बेटियां कुंवारी क्यों रहती थी? क्यों मुगलों को अपनी सत्ता छीनने का डर रहता था?

| Akabr Tomb | मुगलों की बेटियां कुंवारी क्यों रहती थी? क्यों मुगलों को अपनी सत्ता छीनने का डर रहता था?

📌You can join us other social media 👇👇👇

💎INSTAGRAM👉  / gyanvikvlogs  

💎FB Page Link 👉  / gyanvikvlogs  

विभिन्न इतिहासकारों के इस विषय में कई मत है. लेकिन मूल रूप से इस विषय में दो बातें कही जाती है. पहला तो यह की भारत में दिल्ली की गद्दी पर लंबे समय तक शासन करने के बाद मुगल शासकों को ऐसा लगने लगा था कि उनकी बराबरी का रिश्ता और हिंदुस्तान में मौजूद नहीं है. क्योंकि उस समय मुगलों के अलावा भारत में दूसरा कोई शक्तिशाली मुसलमान साम्राज्य सक्रिय नहीं था, जिसके चलते हैं उन्हें अपनी बेटियों के लिए रिश्ते ढूंढने में दिक्कत होती थी.
उन्हें अपनी बेटियों की शादी करवाने के लिए अरब देशों की तरफ जाना होता था, मुख्य रूप से ईरान और इराक जैसे देशों में उन्हें अच्छे रिश्ते मिल पाते थे. देखा जाए तो यह सभी देश हिंदुस्तान की भौगोलिक स्थिति से बहुत दूर है. इसलिए इतनी दूर मुगल शहजादीयों से शादी करने के लिए वहां के शासकों की कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी.
दूसरा सबसे बड़ा और सबसे अहम कारण यह था कि मुगल शासक अपनी गद्दी को लेकर थोड़ा लालायित रहते थे. उन्हें अपनी गद्दी में सबसे ज्यादा दिलचस्पी थी. इतिहास में वर्णन मिलता है कि अकबर की बहन के शौहर शरीफूद्दीन ने मुगल गद्दी हासिल करने के लिए अकबर पर जानलेवा हमला कर दिया था.
इस हमले में बादशाह अकबर बाल-बाल बचा था. जिसके बाद अकबर को यह लगने लगा था कि यदि वह अपनी बेटियों की शादी कर देता है तो उनके शौहर और उनके बच्चे शाह गद्दी के लिए उन पर हमला कर सकते हैं. अपनी गद्दी को खोने के डर से अकबर ने अपनी बेटियों की शादी ना करने का ऐलान कर दिया था.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке