Dynamic Neuroobics | दिमाग की कोशिकाओं | को मजबूत करना |

Описание к видео Dynamic Neuroobics | दिमाग की कोशिकाओं | को मजबूत करना |

Neuroobics is a mental exercise to increase functioning of mind. This exercise will enhance the power of mind memory. Mind will become stronger by this execise.

नेउरूबिक्स (Neuroobics) एक मानसिक व्यायाम है जो दिमाग की क्षमता को बढ़ा देता है। भूलने की बीमारी को खत्म कर देता है। यह व्यायाम करने से दिमाग की ऊर्जा बढ़ती है। सफलता के लिए दिमाग का फुर्तीला होना जरूरी है।
मानसिक व्यायाम व्यक्ति के व्यवहार और व्यवसाय के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। अपने शरीर और दिमाग की सेहत के लिए व्यायाम करना जरूरी होता है। सफलता के लिए विचारों की जरूरत होती है, कल्पनाओं की जरूरत होती है और योजनाओं की जरूरत होती है।
जितना दिमाग का इस्तेमाल करते हैं उतना ही मजबूत बनता है। पैसे खर्च करने से घटते हैं लेकिन दिमाग खर्च करने से बढ़ता है। जितना पढ़ते हैं उतना ही दिमाग खुलता है। सदैव विचार करने वाले लोगों के विचार मनमोहक और अनुभव से मार्गदर्शक होते हैं।
--------------------------------------------------------

Dynamic Neuroobics | डाईनेमिक न्युरोबिक्स |

डाईनेमिक न्युरोबिक्स एक ऐसी तकनीक है जिससे दिमाग की कोशिकाओं को मजबूती व शक्ति मिलती है

उचित दिशा में मुहं करके खड़े होना –
पूर्व दिशा से बैंगनी रंग की प्राण उर्जा प्रवाहित होती है

2. बांये दिमाग को सक्रिय करें –
अगर बांयें हाथ के अंगूठे और तर्जनी से दांये कान को मसला जाये
तो उर्जा का कनेक्सन पैदा होगा, जिससे बाँयां दिमाग व पिट्यूटरी
ग्लैंड सक्रिय हो जायेंगे

3. दांये दिमाग को सक्रिय करें –
अगर दांये हाथ के अंगूठे और तर्जनी से बांये कान को मसला जाये
तो उर्जा का कनेक्सन पैदा होगा, जिससे दांयां दिमाग व पीनियल
ग्लैंड सक्रिय हो जायेंगे

4. एनर्जी चेनल को जोड़े -
शरीर की एनर्जी वायरिंग को पूरा करने के लिए जीभ को तालू से जोड़ना
होगा

5. अंगुलियाँ सही स्थान पर हों –
जब इअर लोब को मसलेंगे तो अंगूठे बाहर की ओर और अंगुलियाँ अन्दर की ओर होनी चाहिए ऐसा करने से मष्तिष्क की प्राण उर्जा ऊपर की ओर उठती है

6. बाजुएँ सही स्थान पर हों –
दांयी बाजू बाहर की तरफ और बांयी बाजू भीतर की ओर होनी चाहिए जिससे मष्तिष्क बहुत सक्रिय हो जाता है

7. गहरे नीले रंग के मानसिक चित्रण के साथ दिव्यता से नाता जोड़े –

नीले रंग की किरणों का मानसिक चित्रण पूरे नर्वस सिस्टम को एनर्जी देती है
डाईनेमिक न्युरोबिक्स धीरे धीरे हमारी सोई हुयी शक्तियों को जगाकर भीतरी रसायन प्रक्रिया में हिस्सा लेता है,

8. उठक बैठक शुरू करें –
बैठते समय साँस भीतर लेवें और उठते समय साँस बाहर छोड़े
ये प्रक्रिया 14 बार करे

My Life Changing Books & Essential:
----------------------------------------------------------
► https://www.amazon.in/shop/harshvardh...

CONTACT WITH US:
---------------------------------
►Email ID:- [email protected]
►Mobile No:- +918824183845

Follow Our Official Social Media Pages: -
------------------------------------------------------------------
► Instagram :   / harshvardhanjainofficial  
► Facebook :   / harshvardhanjainofficial  
► Tweeter :   / crownhvj  

------------------------------------------------------------------
►For join Membership Link :
   / @harshvardhanjain  

Website : www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |

   • ! आव्हान !  प्यासे का नदी से   मिलना ...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке