अब मशीन से पैदा होंगे बच्चे? || Artificial Womb Facility

Описание к видео अब मशीन से पैदा होंगे बच्चे? || Artificial Womb Facility

अब मशीन से पैदा होंगे बच्चे? || Artificial Womb Facility

#artificialwomb #sciencefacts #फैक्ट्री_में_बच्चा_पैदा

जर्मनी के एक सांईडिस्ट फिल्ममेकर हाशिम अल-घाइली ने एक ऐसी लैब बनाने का दावा किया है.. जिसमें बच्चे मां के गर्भ में नहीं बल्कि मशीन के जरिए पैदा हो सकेंगे.. हो सकता है.. ये सुनकर आप हैरान रह गए होंगे.. और सोच रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है.. लेकिन हाशिम अल-घाइली तो यही कह रहे हैं.. और इसलिए आज हम बच्चे पैदा करने वाले उनकी फैक्ट्री और उनके दावे के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.. दोस्तों ये साइंस का वो दावा है जो अगर सच साबित हुई.. तो सब कुछ बदल देगा.. घाइली ने दावा किया है कि जल्द उनकी ‘इक्टोलाइफ’ कंपनी में एक पॉड यानी एक तरह के मशीन में बच्चा पैदा करना संभव होगा..

अब बच्चे मशीन में पैदा होंगे.. इतना ही नहीं आप बच्चों में मनचाहे बदलाव भी कर सकते हैं.. जिससे महिला को न गर्भधारण करना होगा और न ही लेबर पेन झेलना होगा.. ‘इक्टोलाइफ’ कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि शुरुआत में इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 75 लैब बनाये गए हैं.. और ये जो दावा अब किया जा रहा है इसके मुताबिक हर लैब में बच्चों को पैदा करने कि लिए 400 “बेबी पॉड” लगाए गए हैं.. इससे कंपनी आर्टिफिशियल तरीके से 30,000 बच्चे पैदा किए जाएंगे..

THANKS FOR WATCHING

Комментарии

Информация по комментариям в разработке