हल्दी समारोह: प्रेम और परंपरा का अनूठा संगम

Описание к видео हल्दी समारोह: प्रेम और परंपरा का अनूठा संगम

देखिए 29 जनवरी 2024 को भवानी मंडी में आयोजित हमारे हल्दी समारोह की खूबसूरत झलकियाँ। हल्दी समारोह भारतीय शादी की एक महत्वपूर्ण और पवित्र रस्म है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन को हल्दी का लेप लगाया जाता है। इस रस्म का उद्देश्य न केवल त्वचा को निखारना होता है, बल्कि इसे शुभ माना जाता है और यह बुरे असर से बचाने का प्रतीक है।

इतिहास के अनुसार, हल्दी का प्रयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी किया जाता है और इसे शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है। यह रस्म विवाह से पहले दूल्हा और दुल्हन के घरों में अलग-अलग आयोजित की जाती है, जिसमें परिवार और मित्रगण हल्दी लगाकर उनकी खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं। हमारी इस रस्म में शामिल होकर हमारे आनंद और खुशी के पलों का हिस्सा बनिए।"

#हल्दीसमारोह #भारतीयशादी #भवानीमंडीशादी #हल्दीरस्म #पारंपरिकशादी #शादीकीझलकियां #शादी2024 #शादीकेपल #प्रेमऔरपरंपरा #आयुर्वेदिकपरंपरा #शादीकेरस्में

Комментарии

Информация по комментариям в разработке