Dholpur के 2 होटलों में क्यूआरटी और डीएसटी ने मारा छापा,संदिग्ध हालत में डिटेन किए 9 युवक

Описание к видео Dholpur के 2 होटलों में क्यूआरटी और डीएसटी ने मारा छापा,संदिग्ध हालत में डिटेन किए 9 युवक

2 होटलों में क्यूआरटी और डीएसटी ने मारा छापा: संदिग्ध हालत में डिटेन किए 9 युवक, अवैध गतिविधियां कराई जाने की सूचना मिली थी
धौलपुर शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में संचालित आशीर्वाद होटल पर पुलिस के साथ क्यूआरटी और डीएसटी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। होटल में छापे के दौरान कमरों में मौजूद पांच युवकों को संदिग्ध हालत में डिटेन किया है। वहीं, कोतवाली इलाके में मचकुंड रोड पर एक होटल में छापा मार कर 4 युवकों पकड़ा है।निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के जगदीश तिराहे के पास स्थित आशीर्वाद होटल में अवैध गतिविधियां कराई जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर थाने की पुलिस के साथ क्यूआरटी और डीएसटी की टीम ने होटल में पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी लेने के बाद कुछ कमरों में पांच युवक संदिग्ध हालात में मिले। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान होटल के कमरों में मिले युवकों ने कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सभी 5 युवकों को डिटेन कर लिया गया है। वहीं, कोतवाली इलाके में मचकुंड रोड पर एक होटल में छापा मार कर 4 युवकों पकड़ा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि होटल में अनैतिक कार्य संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हालत में मिले पांच युवकों को डिटेन किया है। डिटेन किए गए सभी युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
धौलपुर से मोहन दुबे की रिपोर्ट


#rajasthan #dholpur #chambalprabha

Комментарии

Информация по комментариям в разработке