आदिवासी एकता जिंदाबाद || बहेन मनीषा हम शर्मिंदा हैं तेरे खातिर जींद है || justice for manisha news

Описание к видео आदिवासी एकता जिंदाबाद || बहेन मनीषा हम शर्मिंदा हैं तेरे खातिर जींद है || justice for manisha news

✊आदिवासी एकता जिंदाबाद ✊✊
👇
"आदिवासी" (ऐबोरिजिनल) शब्द का प्रयोग किसी भौगोलिक क्षेत्र के उन निवासियों के लिए किया जाता है जिनका उस भौगोलिक क्षेत्र से ज्ञात इतिहास में सबसे पुराना सम्बन्ध रहा हो। परन्तु संसार के विभिन्न भूभागों में जहाँ अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग क्षेत्रों से आकर लोग बसे हों उस विशिष्ट भाग के प्राचीनतम अथवा प्राचीन निवासियों के लिए भी इस शब्द का उपयोग किया जाता है। उदाहरणार्थ, "इंडियन" अमरीका के आदिवासी कहे जाते हैं और प्राचीन साहित्य में दस्यु, निषाद आदि के रूप में जिन विभिन्न प्रजातियों समूहों का उल्लेख किया गया है उनके वंशज समसामयिक भारत में आदिवासी माने जाते हैं। आदिवासी के समानार्थी शब्‍दों में ऐबोरिजिनल, इंडिजिनस, देशज, मूल निवासी, जनजाति, जंगली, गिरिजन, बर्बर आदि प्रचलित हैं। इनमें से हर एक शब्‍द के पीछे सामाजिक व राजनीतिक संदर्भ हैं।

✊आदिवासी एकता जिंदाबाद ✊✊
👇
जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है 👈

✊*आदिवासी एकता जिंदाबाद*✊✊
"यदि जंगल को दिल मानें, तो उसकी धड़कन आदिवासी हैं"
आदिवासी बनो तो दिल से बनो।वरना ना बनो।।
जय जोहार जय आदिवासी आदिवासी एकता जिंदाबाद✊✊✊✊✊

*वृक्ष नये नये है जो
उनको आभास है वक्त का
उनके पहले के साथी मार दिये गये है
ये कहानी आकाश बूंदों संग कह गया
सूखी डाल,गर्म भू -चाल,आम जरुरते
पक्षी भी संसाधन अत्र तत्र ढूँढ़ते
आदिवासी की छत स्नेह और प्यारी
वे जितना लेते,उतना लौटा देते
झोपड़ा कहो,कहो गँवार,बुझा सितार
हमारे मुख और कर्त्तव्य में देव वाणी है
चखो स्वाद अमृत का,क्या रखा मीनारों में
लौट आओगे एक दिन तुम देखना इन्हीं किनारों में **

🙏 जय जोहार जय आदिवासी आदिवासी एकता जिंदाबाद✊✊✊✊✊

Комментарии

Информация по комментариям в разработке