जीवन में संतुलन कैसे रखें ? Balance of life by Kamlesh Solanki .

Описание к видео जीवन में संतुलन कैसे रखें ? Balance of life by Kamlesh Solanki .

यह वीडियो उन सभी को देखना चाहिए जो अपनी लाइफ में संतुलन बनाकर रखना चाहते हैं, क्योंकि अधिकतर लोगों को बाद में यह शिकायत रहती है कि मैंने यह तो कर लिया लेकिन मैं यह नहीं कर पाया, या मुझे बहुत सी चीजें नहीं मिल पाई ।

अधिकतर लोग सिक्के का एक ही पहलू देख पाते हैं और बाद में उन्हें यह एहसास होता है कि उन्हें दूसरा पहलू भी देखना चाहिए था ।
समय निकल जाता है और बाद में वे पछताते हैं, इसलिए इस वीडियो को देखकर यह समझे कि जिस प्रकार सिक्के के दोनों पहलू के अपने अपने फायदे और नुकसान हैं और किसी एक तरफ ही अड़े रहेंगे तो शायद दूसरी तरफ का फायदा नहीं ले पाएंगे, उसी प्रकार जीवन में हर जगह संतुलन की जरूरत रहेगी, इसलिए दोनों एंगल से सोचे, समझे, विचार करें, उसके बाद निर्णय लें और संतुलन बनाकर जीवन का आनंद लें ।

Kamlesh Solanki
Author, youtuber, motivational speaker, life coach, trainer
e-mail - [email protected]
Mobile no. - 98232-00000

Комментарии

Информация по комментариям в разработке