Rahein Na Rahein Hum Shradhanjali (11-8-2024) | Agra Cultural Association | J.P. Auditorium Agra

Описание к видео Rahein Na Rahein Hum Shradhanjali (11-8-2024) | Agra Cultural Association | J.P. Auditorium Agra

रहें न रहें हम…में दिवंगत गायक कलाकारों के गीत, बिखरी यादें सहेजीं

− आगरा कल्चरर एसोएसिएशन ने रहें न रहें हम कार्यक्रम से दी गायक कलाकारों को श्रद्धांजलि
− सुरों की महफिल में याद किये गए सुरों के सरताज मोहम्मद, रफी, मुकेश, किशाेर, लता

आगरा। नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है….गर याद रहे। सुरों की महफिल सजी थी, बीते दौर के गीत गुनगुनाए जा रहे थे और यादों में बसी थीं बस सुनहरी, सुरीली, गुनगुनाती स्मृतियां।
आगरा कल्चरर एसोसिएशन द्वारा रविवार को खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में “रहें न रहें हम” श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। बालीवुड के सदाबहार गायक कलाकार लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश और किशाेर कुमार को स्वरों से श्रद्धांजलि दी गयी।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि विजेंद्र रायजादा, विशिष्ट अतिथि संजय वर्मा और अरुण डंग, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ शोभी माथुर (सेवानिवृत्त संगीत विभाग, आगरा कॉलेज), एक्स फैक्टर, सोनी टीवी फेम धन्वंतरि पराशर, अध्यक्ष सुभाष सक्सेना महासचिव आरपी सक्सेना, संरक्षक डॉ विकास जैन, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, सांस्कृतिक सचिव डॉ मंजरी, संगठन सचिव अनुराग माथुर, सचिन्द्र कुमार सिंह ने किया। इसके बाद आरंभ हुआ स्वर और संगीत का दौर, जिसमें संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना और मंच संचालन महासचिव आरपी सक्सेना ने किया। संगत संगत पर रोहन, मुकेश शुक्ला, बबलू, मनीष प्रभाकर और सुभाष सक्सेना की रही। एलइडी स्क्रीन पर दिवंगत कलाकारों का जीवन परिचय और मंच पर गीतों की प्रस्तुतियां ने दर्शकदीर्घा को भाव विभाेर कर दिया। दिवंगत कलाकारों के गीतों के स्वर देने में आम से लेकर चिकित्सक वर्ग भी शामिल रहा।
राजू सक्सेना, हरीश आहुजा, राजीव श्रीवास्तव, डॉ गोविंद, रवि श्रीवास्तव, सीमा रानी, डॉ आश्वना, विशाल, अनुष्का, देवेश, शिव कुमार, डॉ विकास जैन, डॉ रूपक, डॉ केसी धाकड़, डॉ मंजरी, रतन, रजत, सचेंद्र, राजेश, नृत्य, रुचिता, निधि ने सुरीली प्रस्तुतियां दीं। रहें न रहें हम…गीत का सामूहिक गान हुआ।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, मोहित सक्सेना, अनूप गर्ग, शैलेश सक्सेना, आरती श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, डॉ गुलशन ग्रोवर, नितिन जौहरी, भरत माथुर, शिखा श्रीवास्तव आदि ने सभालीं।
अरविंद श्रीवास्तव, नरेश पारस, टोनी फास्टर, माही, डॉ आनंद राय, विजय कुमार, वंदना कक्कड़, अंकुर सिंह, संजय दीक्षित,विष्णु कुशवाह, प्रियंका अग्रवाल, स्नेहा, दिलीप वर्मा, हर्षिका सिंह, संगीता राठौर, अन्नपूर्णा, पूर्णिमा माथुर, अमिताभ गुप्ता, अंकुर गर्ग आदि उपस्थित रहे।

धन्यवाद
भवदीय
आरपी सक्सेना
महासचिव,
आगरा कल्चरल एसोसिएशन

Комментарии

Информация по комментариям в разработке