कुल देवता नक्षत्र पिता के कुल की वृद्धि करता है अगर आप नक्षत्र पर आधारित नाम रखते हैं वैसे तो 12 विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम भी आप रख सकते हैं.
चैत्रादि बारह मासों के नाम इन विष्णु नामों से अभिहित हैं-
1. वैकुण्ठ, 2. जनार्दन, 3. उपेन्द्र, 4. यज्ञपुरुष, 5. वासुदेव, 6. त्रिविक्रम, 7योगीश, 8. पुण्डरीकाक्ष, १. कृष्ण, 10. अनन्त, 11. अच्युत, 12. "चक्रधारी।'
• धर्मक्रियाओं में जन्म नक्षत्र बोलना अनिवार्य होता है, लेकिन भारतवर्ष में व्यावहारिक नाम उक्त कई आधारों पर रखे जाते रहे हैं।
• उदाहरणार्थ हम जानते हैं कि वाल्मीकि रामायण के साक्ष्य से भगवान् राम का जन्म पुनर्वसु/पुष्य नक्षत्र में हुआ था, लेकिन इन नक्षत्रों में किसी भी तरह से 'र' अक्षर नहीं आता है। इसी तरह भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न क्रमशः अगले दिन पैदा हुए थे। अतः श्लेषा नक्षत्रानुसारी (अबकहडानुसार उनके भी नाम नहीं रखे गए थे।
• तब क्या वशिष्ठ जी ने उनके नामकरण में शास्त्र की अवहेलना की थी ? नहीं। उनके कुलदेवता सूर्य के आधार पर उनके नाम रखे गए थे। राम-रमन्ते योगिनोऽस्मिन्, अर्थात् सूर्य लोक ही मुमुक्षुओं का चरम लक्ष्य है, ज्योति ज्योति में ही समा जाती है, अतः राम शब्द प्रत्यक्ष सूर्य का भी वाचक है। अन्धकार रूपी शत्रु को नष्ट करने वाला शत्रुहन्ता शत्रुघ्न, काले धब्बों या लक्ष्यों वाला लक्ष्मण तथा भ-नक्षत्रलोक, आकाश या दिव्य लोकों का अप्रतिम दीपक भरत, सब नाम सूर्यवाचक या उनके विशेषण ही हैं।
• भगवान् कृष्ण रोहिणी नक्षत्र में पैदा हुए थे तथा गर्ग ऋषि ने विष्णु वाचक, आकर्षण शक्ति से युक्त त्रिविक्रम मास नाम का पर्याय रूप नाम, मास नाम के आधार पर रखा था।महाभारत के आदि पर्व में जिक्र है कि युधिष्ठिर का जन्म ज्येष्ठा नक्षत्र में हुआ था और संयोगवश नक्षत्राक्षरों में 'यू' अक्षर है। लेकिन नक्षत्र देवता इन्द्र से भी युधिष्ठिर शब्द का सम्बन्ध होना असम्भव नहीं है। युद्ध में स्थिर रहने वाला अर्थ वैदिक इन्द्र देवता के साथ या मास नाम 'उपेन्द्र' के साथ संयोज्य हो सकता है।
• अर्जुन, वैदिक नाम अर्जुनी (फाल्गुनी) में पैदा हुए थे तथा उनका नाम नक्षत्र नामानुसार ही रखा गया। नक्षत्राक्षर का विचार हुआ ही नहीं।
• ग्रह लाघव के रचयिता गणेशदैवज्ञ, वराहमिहिर, भास्कराचार्य का नाम उनके कुल देवता के आधार पर था।
• इसके विपरीत सिद्धान्त तत्त्व विवेक के रचयितां कमलाकर का नाम सम्भवतः नक्षत्र देवतानुसार, रामदैवज्ञ के पिता अनन्त दैवज्ञ का नाम मासानुसार रखा गया होगा।
• नाम रखने में गोत्र व शारीरिक, चारित्रिक विशेषताएँ भी विचारणीय रही हैं। महर्षि लगध का नाम 'लग्' धातु के अर्थ लगना, संलग्न होना, गतिशील होना आदि से निष्पन्न होकर सीधा अर्थ देता है कि लग्नादि आकाशीय चार विषयों को सम्यक् धारण करते हैं, जानते हैं, वे लगध हैं।
• अवान्तर शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि नक्षत्र नाम को यज्ञादि के अलावा प्रकट नहीं करना चाहिए। अतः व्यावहारिक नामों का आधार वेदांग काल में तथा बाद में भी जन्माक्षर से अन्य वा अन्यान्य ही होता रहा है।
० नक्षत्र देवता की पूजा करने से अनिष्ट फल शान्त होना-भी शास्त्रोक्त है।
बच्चे के नाम का आधार क्या होना चाहिए#childname#childhood#indianastrology#hinduastrology#astroanjana#indianastrology#International Astrologer Acharya Anjana: 🕉️About Anjana
International Astrologer and diet planer (dietician)all world 🌎
For Acharya Anjana Vedic astrology is a calling, a way of life for her which she embraced wholeheartedly as her soul’s path decided by the Divine. Trained to be a dietician Anjana was introduced to Vedic astrology at the age of 16.Her interest in this amazing discipline only kept growing and she not just imbibed knowledge of Astrology but also learnt about Palmistry and gemstones and gained command over it
She feels that every soul that takes birth on this Earth has a divine purpose ..
Education
MA _Aacharya Degree (vikaram University ujjain mp)
Msc _Food&nutration (dietician)
MA_economic
(APS University RewaMp)
🪷
My social media services
wws_
https://astroanjana.com
twitter_
/ astroskya
Facebook _
/ astroskyanjana
Content number 9407555063
International Astrologer Acharya Anjana: #astrology#
#zodiac#
#horoscope#
#zodiacmemes#
#astrologymemes#astroanjana #astrologyposts #astrologysigns #astrologyreadings #astrologyfacts #vedicastrology#astrologysign #astrologylover#dailyastrology #chineseastrology #astrologyzone #zodiacastrology #astrologyforecast #astrologyreading #astrologyart #astrologyweed #astrologynerd #astrologyaesthetic #evolutionaryastrology #astrologylove#learnastrology #realastrologywayne #astrologyjewelry #astrologyquotes #instastrology#jyotishastrology #indianastrology #astrologychart #medicalastrology #instaastrology #siderealastrology #astrologyisascience
Информация по комментариям в разработке