#JKNEWS#SBSE#TEZ
पाली, 7 दिसम्बर। शहर के जय नगर स्थित वन्दे मातरम उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 47वीं जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समारोह पूर्व समापन किया गया। जिसमें 9 मंत्रालयिक कर्मचारी व 31 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश बोहरा एवं हंसराज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा श्यामसुन्दर सोलंकी ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी शिक्षा विभाग के रीड की हड्डी है उनके बिना विभाग की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जगदीशचन्द राठौड ने कहा कि शिक्षा विभाग एक विभाग नहीं बल्कि एक परिवार के समान है जिसमें मंत्रालयिक कर्मचारी एवं सहायक कर्मचारी का भरपूर सहयोग मिलता है। कार्यक्रम को सहायक निदेशक महेन्द्र नानीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनोद शर्मा, राजेश जोशी, दिनेश परिहार, कमल श्रीवास्तव, महेश शर्मा, दिनेश गिरी ने भी संबोधित किया।
सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का किया सम्मान-
सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद जावा एवं मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार ने बताया कि इस दौरान सेवानिवृत होने वाले मंत्रालयिक कर्मचारी जनक बाबु शर्मा, नारायणदास, सुभाषचन्द्र परिहार, बोराराम मीणा, बाबुराम बोस, सोमदेव, नारायणलाल, भैराराम, भैरूलाल एवं सहायक कर्मचारी मदनलाल, जगदीश, शंकरलाल, ओमप्रकाश माली, भंवरसिंह, मोहिनी देवी, छतरसिंह, सवाराम, शिवराज, गोविन्द, देवाराम, शिवराम, हेमाराम, सत्यनारायण, उगमकंवर, भंवरसिंह, पुष्पचन्द ओझा, मोहनलाल, आशा देवी, अर्जुनसिंह, सीतादेवी, पुकली देवी, भंवरी देवी, सत्यनारायण, विजयलक्ष्मी, कमला देवी, जवानमल, विमला कुमारी, मनवंती देवी, सुकिया देवी एवं रतनलाल का सम्मान किया गया।
ये भी रहे मौजूद -
मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता सम्मापन पर सोमराम मीणा, दिनेश परिहार, अश्विनी दवे, शिवलहरी, राहुल परमार अजयपालसिंह, अनुज दवे, राजेश माथुर, किशोर लालवाणी, हितेश बेरवा, अरूण चैधरी, देवेन्द्र रूणवाल, वीणा शर्मा, नवीन जैन, सुभाष परमार, घनश्याम मौजूद रहे।
--------
Информация по комментариям в разработке