अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के घर शादी समारोह या शक्ति प्रदर्शन | shale mohammed

Описание к видео अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के घर शादी समारोह या शक्ति प्रदर्शन | shale mohammed

#shalemohhmad #jaisalmernews #fakir parivar #24newsrajasthan


जैसलमेर – गहलोत सरकार के मंत्री शालेह मोहम्मद के घर भागू का गांव में आयोजित विवाह समारोह की चर्चा आज सोशल मीडिया पर दिन भर छाई रही । दरअसल शालेह मोहम्मद के भाई इलियास का निकाह 8 जुलाई को हुआ जिसकी दावत भागूं का गांव में आज यानी 9 जुलाई को रखी गई थी जिसमें जिले के लगभग 1लाख लोगों ने शिरकत की । साथ ही इस शादी में संपूर्ण जिले के जनप्रतिनिधि ,अधिकारी व कर्मचारी भी नजर आए जिले की सभी पंचायत समितियों के सरपंच भी इस शादी समारोह में नजर आए । विधानसभा चुनाव से पहले जिले में इस तरह के कार्यक्रम को जनता शालेह मोहम्मद का शक्ति प्रदर्शन बता रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री ने अपने भाई की इस शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए है । शादी में मेहमानों के लिए लगा वातानुकूलित शामियाना कई बीघों में फैला था । जिसमें शानदार सजावट की गई थी । लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जिंदगी में ऐसी शादी नही देखी जिसमें लगभग 1 लाख मेहमान पहुंचे हो ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке